तीन चोर गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कंपिल थाना पुलिस ने ट्रांसफार्मर के उपकरण व दुकान से चोरी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने थाना शमशाबाद के मोहल्ला दलमीर खां निवासी प्रीतम पुत्र पप्पू वाल्मीकि, जनपद मैनपुरी थाना किशनी के ग्राम हरिपुर निवासी विकास उर्फ गौरव चौहान पुत्र रामवक्श ठाकुर एवं जनपद कासगंज थाना सिकंदरपुर वैश्य के विजयनगर निवासी
सरजीत चौहान पुत्र नवाब सिंह को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।

मालूम हो की थाना कपिल के माझगांव पूर्व निवासी प्रिंस गुप्ता ने चोरों के विरुद्ध दुकान का शटर खोलकर रूपये व किराना सामान चुरा लिये जाने की 20 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जबकि
2 मार्च जनपद एटा थाना राजा का रामपुर के ग्राम जगन्नाथ गढ़िया निवासी वीरभान सिंह भदौरिया द्वारा द्वारा खेत पर लगे ट्रांसफार्मर को खोलकर तार व अन्य सामान चोरी कर लिये जाने का मुकदमा काम कराया था। उक्त मुकदमों की जांच में उपरोक्त अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आए थे।

थाना पुलिस ने मीडिया को बताया कि अभियुक्तों ने पूछने पर बताया कि हम तीनों ने मिलकर कस्बा कम्पिल में जैन धर्मशाला के पास परचून की दुकान का ताला तोडकर चोरी की थी। जिसमें हम लोगों को 15000 रूपये मिले थे त कुछ खाने पीने का सामान चोरी किया था जिसमें हम तीनो नें 5-5 हजार रूपये बांट लिये थे। विकास उर्फ गौरव व पीतम ने बताया कि हम दोनो फरवरी में कस्बा कम्पिल में चोरी करने के लिए आये थे लेकिन कही भी चोरी करने का मौका नही मिला।

वापस जाते समय बिल्सडी के जंगल में लगे ट्रांसफार्मर को नीचे गिराया तो गिरने से ट्रांसफार्मर का तेल फैल गया। ट्रांसफार्मर के अन्दर से कॉपर को चोरी कर लिया था जिसे हम दोनों ने राह चलते व्यक्ति को अगले दिन अलीगंज के पास 4000 रूपयों में बेच दिया था। जिसमें हम दोनों ने 2-2 हजार रूपये बांट लिये थे। पुलिस की कार्रवाई से महसूस होता है कि पुलिस ने कापर खरीददार को बचा दिया है। राह चलता व्यक्ति कापर जैसी धातु को नहीं खरीद सकता।

error: Content is protected !!