फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) दबंग विक्की ठाकुर ने करोड़ों की जमीन का धोखे से बैनामा करा लिया और विरोध करने पर युवती को रेप की धमकी दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जहानगंज थाने के ग्राम जैतपुर निवासी स्वर्गीय हरिश्चंद्र की युवा पुत्री सत्यभामा ने मामले की थाना पुलिस से शिकायत की है। सत्य भामा ने पुलिस को अवगत कराया कि पिताजी का वर्ष 2010 में देहांत हो गया था उनकी ज़मीन की विरासत मेरे मेरे भाई ध्रुव प्रहलाद, मां कुन्ती देवी व मेरे नाम आ गई। 
मां कुंती देवी ने अपने हिस्से की जमीन बेच दी और मेरे भाई प्रह्लाद के हिस्से की जमीन का 2 साल के लिए एग्रीमेंट करा लिया। प्रहलाद को रूपयों की जरूरत थी उसने उधार रुपए दिलाने के लिए पड़ोसी गांव वाहिदपुर निवासी खुर्शीद से कहा। खुर्शीद ने कहा कि तुमको एग्रीमेंट करना होगा। ग्राम मुरहास निवासी विक्रम प्रताप उर्फ विकी पुत्र शैलेन्द्र प्रताप ने प्रहलाद को 2.30 लाख रुपए देकर 22 दिसंबर 24 को 18 डिसमिल जमीन का बैनामा करा लिया। जमीन की कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई गई।
खेत पर कुंती देवी एवं उनके पुत्र काबिज है। आज विक्की जेसीबी लेकर सुबह करीब 8 खेत पर पहुंचा और खेत में मेड डालने डलवाने का प्रयास करने लगा। कुंती देवी, सत्यभामा एवं ध्रुव ने यह कह कर खेत पर कब्जा करने का विरोध किया कि अभी खेत का बटवारा नहीं हुआ है। बटवारा के संबंध में अदालत में मुकदमा दायर किया गया है। कब्जे का विरोध देखकर दबंग विक्की ने सत्यभामा को गंदी गालियां देकर अपमानित किया। विक्की ने युवती को धमकाते हुए कहा कि यहां से चली जा नहीं तो अपहरण कर तेरे साथ रेप करूंगा मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगी।
उसने युवती की लात घूसों से पिटाई भी की। युवती ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि विक्की और विक्रम प्रताप सिंह गुन्डा प्रवृति का है। पीड़ित युवती ने थानाध्यक्ष से घटना की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। थानाध्यक्ष जितेंद्र पटेल ने बताया की शिकायती पत्र की जांच की जा रही है।












