फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस पर गंभीर घायल किशोरी की रिपोर्ट दर्ज करने के मामले में रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया है। मालूम हो कि कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम पट्टी प्रद्युमन निवासी राम सिंह शाक्य एवं उनकी पुत्री दीक्षा व सुधा को बुरी तरह पीटा गया। सर में गहरा घाव हो जाने के कारण दीक्षा की हालत गंभीर है।
सुधा ने मीडिया को बताया कि हम लोग रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली मोहम्मदाबाद गये तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए 20 हजार रुपए मांगे, रुपए न देने पर कहा कि अपना मरीज ले जाओ। राम सिंह ने मीडिया को बताया कि मैं अपनी 18 वर्षीय की पुत्री सुधा व 15 वर्षीय पुत्री दीक्षा के साथ खेत में मूंगफली खोद रहा था। उसी समय पिपरगांव निवासी मानवेंद्र यादव चार लोगों के साथ भैंस लेकर आए उन्होंने खेत में चरने के लिए भैंसे छोड़ दी।
वह लोग आपस में अश्लील बातें करने लगे। मैंने लड़कियों के सामने अश्लील बातें करने से मना किया तो मानवेंद्र बोला कि तुम क्या कर लोगो। विवाद बढ़ने पर मानवेंद्र व उसके साथियों ने लाठी व सरिया से हमला किया। साग समाज के लोगों ने घटना पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि अब पता चलेगा कि डॉक्टर नवल किशोर शाक्य कितने बड़े तेज तर्रार नेता है। लोगों ने डॉ नवल किशोर से सवाल किया है कि वह कब तक पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने के लिए दबंग सपाइयों के विरुद्ध कार्रवाई करवाएंगे।