आत्महत्या में सांसद प्रतिनिधि एवं सिपाहियों को जेल

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मऊदरवाजा थाना पुलिस ने युवक दिलीप के द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में सांसद प्रतिनिधि एवं दीवान व सिपाही को जेल भेज दिया है। मऊदरवाजा थाना अध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया कि कि मुकदमे के आरोपी दीवान महेश उपाध्याय, सिपाही जसवंत एवं सांसद प्रतिनिधि रजनेश राजपूत को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया, अदालत ने अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

मालूम हो कि थाना मऊदरवाजा के ग्राम छेदानगला निवासी रामरईस राजपूत के युवा पुत्र कुलदीप ने बीते दिनों घर में पुलिस पिटाई से क्षुब्ध होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। राम रहीम ने इस मामले में दीवान महेश उपाध्याय सिपाही जसवंत सिंह कुलदीप के ससुर बनवारी लाल एवं उनकी मदद करने वाले थाना जहानगंज के ग्राम आलूपुर निवासी रजनेश राजपूत के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मालूम पड़ता है कि किसान यूनियन के दबाव में पुलिस ने अभियुक्त की गिरफ्तारी की है।

error: Content is protected !!