दुष्कर्मी दीवान विनय चौहान बर्खास्त

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह ने दोषी पाए जाने पर दुष्कर्म दीवान विनय चौहान को बर्खास्त कर दिया है। अपर पॉल्यूशन रिचा डॉक्टर संजय सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया की दीवान विनय सिंह ने 2 जुलाई को शर्मनाक घटना की थी। सीओ मोहम्मदाबाद की जांच में विनय को दोषी पाया गया। नवाबगंज थाना क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़ित छात्रा को तमंचे से धमकाया गया था।

पुलिस ने कस्बा नवाबगंज निवासी पीड़ित छात्रा के पिता की ओर से पुलिस दीवान विनय चौहान एवं उसके ड्राइवर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। पीड़ित छात्रा के पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि नावालिग पुत्री उम्र लगभग 15 वर्ष कक्षा 11 मे बीआरएम एजूकेशन सेन्टर बबना रोड नवाबगंज मे पढ़तीं है। वह 2 जुलाई को समय करीब 7.30 बजे सुबह पुत्री स्कूल पड़ने गयी थी।

रास्ते में मदर इण्डिया स्कूल के पास विनय चौहान ने अपनी कार UP76 AK/ 5081 में मेरी पुत्री को जबरदस्ती कार में डाल लिया एवं उसके साथ बुरा काम किया। विरोध करने व चिल्लाने पर कार चालक ने तमंचा दिखाकर मेरी पुत्री को भयभीत कर दिया। जानकारी होने पर मैं मेरा पुत्र व कई लोग पुत्री को ढूढने निकले। इसी बीच हम लोगों ने देखा कि उक्त कार मदर इण्डिया स्कूल के पास मेरी पुत्री को कार से उतार रहा था। इस पर चालक कार को भगाने लगा हम लोगों ने कार के आगे मोटर साइकिल लगा दी।

कार रुकते ही चालक भाग गया। हम लोगों ने उक्त विनय चौहान को पकड़ लिया। थाने कार सहित ले गया। मालूम हो कि आरोपी दीवान विनय चौहान की पुलिस लाइन स्थित महिला थाने में तैनाती थी। वह पूर्व में थाना नवाबगंज में तैनात रहा। जेल में बंद दीवान विनय चौहान जनपद फिरोजाबाद का मूल निवासी है।

error: Content is protected !!