फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) शाक्य कुशवाहा मौर्य सैनी समाज की ओर से तथागत सम्राट नागरिक सामाजिक संगठन ने पीड़ित राम सिंह शाक्य के परिवार को हार्दिक सहायता दी है। संगठन के जिला अध्यक्ष शिव कुमार शाक्य, उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र शाक्य एडवोकेट, गिरजा शंकर शाक्य, मीडिया प्रभारी आनंद भान शाक्य, जिला सचिव संतोष कुमार शाक्य, संरक्षक अवनीश शाक्य, महिला सभा की जिला अध्यक्ष श्रीमती सुमन शाक्य, महिला सभा की जिला महासचिव श्रीमती हिमलेश शाक्य, योगेश शाक्य बीती देर शाम लोहिया अस्पताल पहुंचे।
सभी लोगों ने कोतवाली मोहम्मदाबाद के नगला प्रदुमन निवासी राम सिंह शाक्य उनकी पत्नी श्रीमती सीमा देवी शाक्य बड़ी सुधा शाक्य से घटना के बारे में जानकारी की। गंभीर घायल दीक्षा के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी कर उसके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। संगठन की ओर से पीड़ित परिवार को फल भेंट करने के बाद आर्थिक सहायता के रूप में 11,500 रुपए भेंट किए गए।
पीड़ित सुधा ने बताया कि जब घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली गए तो कोतवाली पुलिस ने कहा कि तुम्हारा थाना मऊ दरवाजा लगता है। पीड़ित सुधार ने बताया कि हमलावर मानवेंद्र यादव हम लोगों के बारे में जानकारी लेने लोहिया अस्पताल आया था मैंने उसका फोटो खींच लिया था। पीड़ित राम सिंह ने बताया कि पुलिस ने स्वयं शिकायत लिखकर मेरे हस्ताक्षर कराए थे तब लड़की को उपचार के लिए सीएससी मोहम्मदाबाद भेजा गया।
पीड़ित परिजनों ने बताया की एंबुलेंस से गंभीर घायल दीक्षा को थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के बरौन अस्पताल ले जाया गया। वहां के डॉक्टर ने कोतवाली मोहम्मदाबाद जाने की सलाह दी। श्रीमती सीमा देवी ने समाज के लोगों को घायल बेटी दीक्षा के सिर में लंबे घाव को मोबाइल फोन में दिखाया। पीड़ित महिला ने पुलिस की लापरवाही की जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली में हम लोगों को करीब 3 घंटे तक बैठाया गया। अब बेटी की हालत में सुधार हो रहा है हम उसका यही इलाज कराएंगे कहीं बाहर नहीं ले जाएंगे।
गरीब राम सिंह ने बताया कि उसके पास करीब तीन बीघा जमीन है बड़ी बेटी मंजू की शादी कर चुके हैं बड़े बेटे संजीव की शादी हो चुकी है। किसी तरह को गुजारा कर रहे हैं। राम सिंह ने बताया कि मैं पहली बार कोतवाली गया था।