फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मऊदरवाजा थाना अध्यक्ष बलराज भाटी की टीम ने पुलिस उत्पीड़न के विरोध में फांसी लगाने वाले दिलीप राजपूत के मामले में उसके उसके साले व ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आज प्रयास करके थाना कमालगंज के ग्राम रसीदापुर निवासी आरोपी बनवारी लाल राजपूत एवं उसके बेटे राजू राजपूत को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इससे पूर्व पुलिस थाना जहानगंज के ग्राम आलूपुर निवासी रजनेश राजपूत, थाना मऊदरवाजा के दीवान महेश उपाध्याय एवं सिपाही यशवंत यादव को गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस ने घटना के चौथे दिन ही सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया कि आज आरोपी बनवारी लाल एवं उसके बेटे राजू राजपूत को गिरफ्तार किया गया। जिनको अदालत ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
थाने का घेराव कार्यक्रम स्थित
भारतीय किसान यूनियन ने कल 19 जुलाई को थाना मऊ दरवाजा के घेराव का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। जिलाध्यक्ष अजय कटियार ने यह जानकारी देते हुए बताया थाना मऊदरवाजा का होने वाला घेराव अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह से वार्ता के बाद स्थगित किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शेष बचे दो लोगों को भी जेल भेज दिया गया है। जिसके उपरांत एक मांग पत्र एसपी को सौंपा गया।
जिसमें थाना मऊदरवाजा एसओ बलराज भाटी एवं थाना जहानगंज एसओ जितेंद्र पटेल को हटाने के लिए कहा गया। जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक ने दोनों थाना प्रभारियों को हटाने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद शाक्य, कानपुर मंडल उपाध्यक्ष लक्ष्मी शंकर जोशी, जिला अध्यक्ष अजय कटियार जिला सलाहकार समिति अध्यक्ष विजय शाक्य जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मिश्रा, जिला महासचिव अभय यादव मौजूद रहे।












