फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) सीपी इंटरनेशनल स्कूल, फर्रुखाबाद में आज इन्वेस्टीचर सेरेमनी (पदभार ग्रहण समारोह) का आयोजन अत्यंत गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ। यह समारोह विद्यार्थियों में नेतृत्व, उत्तरदायित्व और अनुशासन की भावना को विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फतेहगढ़ छावनी के कर्नल अमनदीप सिंह थे। स्काउट एवं गाइड के छात्रों ने मुख्य अतिथि को सलामी देकर एवं हाथ मिलाकर स्वागत किया।
विद्यालय की निर्देशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल, उपनिदेशिका श्रीमती अंजू राजे, प्रधानाचार्य संजय बिष्ट तथा प्राइमरी विंग की प्रमुख श्रीमती शिवानी दीक्षित ने पुष्पगुच्छ भेंट कर औपचारिक स्वागत किया। समारोह में नव-निर्वाचित छात्र परिषद को बैज प्रदान कर उनके पद का औपचारिक कार्यभार सौंपा गया। इस अवसर पर सीनियर विंग हेड बॉय रामांश मेहरोत्रा तथा हेड गर्ल नीलाक्षी, जूनियर विंग हेड बॉय अभिमन्यु एवं हेड गर्ल अनन्या मिश्रा ने मंच से अपने विचार प्रस्तुत किए और सभी छात्रों को नेतृत्व, समर्पण और अनुशासन के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी।
इस वर्ष छात्र परिषद में निम्नलिखित छात्र- छात्राएँ पदभार ग्रहण कर चुके हैं।
डिसिप्लिन सेक्रेटरी- कुनाल गुप्ता, आलमीन
आर्ट क्लब सेक्रेटरी- मारिया नूर, अदिति सिंह
स्पोर्ट्स कैप्टन: अथर्व, अपूर्व
ईको क्लब सेक्रेटरी- अभिनेन्द्र सिंह, श्रेया अवस्थी
विज्ञान क्लब सेक्रेटरी- वासिल ए. सिद्दीकी, शैली मिश्रा
आईटी क्लब सेक्रेटरी- चिराग मिश्रा, समृद्धि मिश्रा
कल्चरल क्लब सेक्रेटरी- झलक वर्मा, आदर्श
लिटरेरी क्लब सेक्रेटरी- अनुष्का सैनी, आर्यन
हाउस कैप्टन एवं प्रीफेक्ट के रूप में चयनित छात्र-
चैरिटी हाउस – प्रज्ञा शाक्य (कैप्टन), देव यादव (प्रीफेक्ट)
जॉय हाउस – चिराग (कैप्टन), नरजिस ज़हरा (प्रीफेक्ट)
पीस हाउस – ओम यादव (कैप्टन), श्रेयसी (प्रीफेक्ट)
होप हाउस – माधव यादव (कैप्टन), गौरी यादव (प्रीफेक्ट)
इसके अतिरिक्त 27 विद्यार्थियों को स्कूल प्रीफेक्ट और 58 विद्यार्थियों को क्लास मॉनिटर के रूप में मनोनीत किया गया।
प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने नवचयनित छात्र नेताओं को बधाई दी और कहा कि यह अनुभव छात्रों के आत्मविश्वास और उत्तरदायित्व की भावना को और सशक्त करेगा। उपनिदेशिका श्रीमती अंजू राजे ने छात्र परिषद की प्रशंसा करते हुए इसे विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए अत्यंत आवश्यक बताया।
कार्यक्रम का संचालन शिवा सिंह ने अत्यंत प्रभावशाली ढंग से किया। समारोह में प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।












