माफिया अनुपम दुबे की करोड़ों की जमीन कुर्क

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मऊदरवाजा थाना अध्यक्ष बलराज भाटी की टीम ने माफिया अनुपम दुबे की लाखों रुपए कीमती जमीन कुर्क कर ली है। कुर्की की कार्रवाई से पहले थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने ढोल बजवाकर कुर्की की कार्रवाई से सभी लोगों को अवगत कराया।

राज्य स्तरीय माफिया अनुपम दुबे ने जनपद कन्नौज तहसील तिर्वा के ग्राम नगरिया लालशाह स्थित 2.877 हेक्टेयर जमीन अपनी मां श्रीमती कुसुम लता के नाम दर्ज कराई थी।

जिसकी बाजारू कीमत 3 करोड 10 लाख रुपए है। इस भूमि को थाना अध्यक्ष बलराज भाटी ने माफिया अनुपम दुबे पर दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में आज कुर्क ली। पुलिस अभी तक माफिया अनुपम दुबे की एक अरब 71 करोड़ 9 लाख 40 हजार 855 रुपयों की संपत्ति कुर्क कर चुकी। जिससे जनता में पुलिस का इकबाल बुलंद हुआ है।

error: Content is protected !!