फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) हादसे में कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम याकूतगंज निवासी ड्राइवर संदीप पुत्र रमेश चंद गंभीर रूप से घायल हो गया। संदीप कार नंबर यूपी 16 सीएच/ 1970 को लेकर रात करीब 10 बजे थाना कमालगंज की भोजपुर पुलिस चौकी उपासना पेट्रोल पंप के निकट से फतेहगढ़ की ओर जा रहा था। उसी समय फतेहगढ़ की ओर से ट्राली में लकड़ी भरकर आए ट्रैक्टर चालक की कार से जबरदस्त भिंडत हो गई। 
हादसे के दौरान ड्राइवर संदीप कार से उछलकर सड़क पर जा गिरा। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त ग्रस्त हो गई भोजपुरी चौकी इंचार्ज उमेश तिवारी ने गंभीर घायल संदीप को एंबुलेंस के द्वारा लोहिया अस्पताल भिजवाया।












