फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नशेडी युवक मनोज भुर्जी की हादसे में मौत हो जाने से परिवार में मातम छा गया। मनोज थाना कमालगंज के ग्राम ईशापुर निवासी मनसुख का 32 वर्षीय पुत्र था। मनसुख ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि बेटा मनसुख बीते दिन सुबह 8 बजे घर से कहकर गया था कि रजीपुर रिस्तेदारी में जा रहा हूं।
वह कल वापस नहीं लोटा तो उसे तलाश किया मनोज को आज बुलबुल कोल्ड स्टोरेज के निकट मृत पड़ा देखा गया। बताया गया कि मनोज के दो बच्चे हैं वह शराब पीने का आदी था। दरोगा गीतम सिंह ने मनोज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।