फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सौजन्य से जनपद फर्रुखाबाद में जिले के वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग भाई बहनों के लिए राष्ट्रीय वयोश्री योजना एवं एडिप योजना के अंतर्गत परिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जो 31 जुलाई 8 अगस्त तक जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड मुख्यालय पर लगेंगे। इन शिविरों में पंजीकृत लाभार्थियों को उनकी आवश्यकता अनुसार जीवन उपयोगी उपकरणों का वितरण 19 सितंबर को देश के लोकप्रिय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री बी. एल. वर्मा के कर कमलों द्वारा वितरित कराए जाएंगे।
इसके पहले भी परिक्षण शिविरों का आयोजन किया गया था परंतु मात्र 1456 लाभार्थियों का ही पंजीकरण हुआ था। सांसद मुकेश राजपूत की इच्छा है कि कम-से-कम तीन हजार लोगों जिसमें वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग जनों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। इसलिए मंत्रालय ने सांसद की मांग पर पुनः परिक्षण शिविरों के आयोजन की स्वीकृति दी है। यह जानकारी देते हुए सांसद के निजी सहायक अनूप कुमार मिश्र ने बताया कि शिविर दोपहर 11 से शाम 4 बजे तक लगेंगे। 31 जुलाई को ऑफीसर्स क्लब फतेहगढ़, 1 अगस्त को विकासखंड राजेपुर, 2 अगस्त को विकासखंड कमालगंज,4 अगस्त को विकास खंड मोहम्मदाबाद।
5 अगस्त को विकास खंड नवाबगंज, 6 अगस्त को विकास खंड शमशाबाद, 7 अगस्त को विकास खंड कायमगंज 8 एवं अगस्त को तहसील परिसर कायमगंज में शिविर लगेगा।