छात्रा गायब,नशेड़ी की मौत:युवक नदी में डूबा

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) स्कूल गई छात्रा के गायब हो जाने से परिजन परेशान हो गए। थाना मऊ दरवाजा ग्राम हैवतपुर गढ़िया काशीराम कालौनी मकान नम्बर 26/407 निवासी जुल्फिकार की 19 वर्षीय पुत्री इल्मा 24 जुलाई को सुबह लगभग 7.15 बजे घर से कनौडिया बालिका इंटर कालेज पढ़ने जाने की कहकर स्कूल ड्रेस पहनकर घर से गयी थी।

जो स्कूल की छुट्टी होने के वाद भी घर वापस नहीं आयी। इल्मा कक्षा 12 की छात्रा है। फरिजनों ने इल्मा की खोज की, लेकिन उसका कही पता नहीं चला। जुल्फिकार ने पत्नी नाजरीन के साथ थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। दुखी नाजरीन ने पुलिस को बताया की इल्म एक मात्र पुत्री है जो घर से नकाब पहन कर गई थी। बताया जाता है कि छात्रा के गायब होने पर कॉलोनी का युवक विवेक भी गायब हो गया था जो बाद में वापस लौट आया है। विवेक की पांचाल घाट पर कांवर का सामान बेचने की दुकान है।

युवक नदी में डूबा

कमालगंज थाने के ग्राम कैटहा निवासी रामचंद्र वाल्मीकि के 33 वर्षीय पुत्र अनंत राम नदी में डूब गया। अनंतराम गांव से करीब एक किलोमीटर दूर काली नदी में मछली पकड़ने गया था। मछली पकड़ते समय पैर फिसल जाने से काली नदी में डूब गया। परिजन युवक को तलाश करते रहे लेकिन वह नहीं मिला।

नशेड़ी की मौत

थाना कमालगंज के ग्राम‌‌ मोहन नगला नारायणपुर गढ़िया निवासी राजाराम वाल्मीकि का 23 वर्षीय पुत्र शिवम की खेत में गिर जाने से मौत हो गई। बताया जाता है कि शिवम शराब के नशे में खेत में धान की फसल लग रहा था। गर्मी के कारण खेत में गिरकर बेहोश हो गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

error: Content is protected !!