फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पुलिस लाइन से चुराई गई राइफल व गायब किया गया कैश बॉक्स मिल गया है जिससे पुलिस अधिकारियों ने राहत महसूस की है। फिलहाल पुलिस ने अभी तक राइफल विश बाग मिलने की पुष्टि नहीं की है। बताया गया कि आज की ऐसी के जवान व पुलिसकर्मी पुलिस लाइन में कैशबैक को ढूंढ रहे थे। कैश बॉक्स को पुलिस लाइन स्थित पानी की टंकी की दीवार से करीब 500 फीट दूरी की झाड़ियां में छुपाया गया था। टैक्स पास मिलते ही पुलिस कर्मियों के चेहरे खिल गए।
मुकदमे की विवेचना अपराध निरीक्षक सुदेश कुमार ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की और कैशबैक को कब्जे में लिया। कैश बॉक्स में ताला लगा था। चोरी की गई राइफल बीते दिन ही मिल गई थी जिसको पुलिस लाइन की खुली वेयर बोरवेल के अंदर छुपाया गया था। पुलिसकर्मी राइफल बा कैश बॉक्स को तलाश कर रहे थे तभी एक कर्मचारी ने खुले बोरवेल में जाकर देखा तो उसे बोरवेल के अंदर राइफल दिखाई।
मैगजीन होने के कारण राइफल को बोरवेल में फंसा गया था। समझा जाता है की पुलिस लाइन स्थित पीएसी कैंप से इंसास राइफल बकेश बात को साथी कर्मचारियों को फसाने के उद्देश्य से चुराया गया था। मालूम हो की प्लाटून कमांडर सुबोध कुमार यादव ने अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी उन्होंने चोरी गए कैश बॉक्स में 67933.55 रुपए होने का उल्लेख किया है।
चोरी के मामले में मुख्य आरक्षी गार्ड कमांडर रघुराज सिंह, आरक्षी प्रवेंद्र सिंह, हरपाल सिंह अनुज कुमार एवं नवीन कुमार से पूछ ताछ की गई। राइफल व कैश बॉक्स को पुलिस लाइन से बाहर नहीं ले जाया जा सका। नहीं तो पुलिस के लिए और मुश्किलें बढ़ सकती थी। आश्चर्य की बात तो यह है कि पुलिस नागरिकों को सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए प्रेरित करती है। लेकिन पुलिस लाइन में उचित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए। यदि कैमरे लगाए गए होते तो तुरंत ही राइफल व कैश बाक्स चुराने वाले का पता चल जाता।