फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) तहसील सदर स्थित सब रजिस्ट्रार कार्यालय में मुंशियों के प्रवेश पर रोक लगाये जाने के कारण बैनामा लिखने वाले अधिवक्ता व दस्तावेज लेखक परेशान हो गए हैं। सब रजिस्ट्रार कार्यालय में आज सुबह से बैनामों का पंजीकरण किया गया। उप निबंधक रविकांत यादव द्वारा मुंशियों के कार्यालय में प्रवेश पर रोक लगाये जाने के निर्देश से बैनामा लिखने वाले अधिवक्ताओं व दस्तावेज लेखकों में खलबली मच गई।
अधिवक्ता व दस्तावेज लेखकों को आज मजबूरन कार्यालय में रजिस्ट्री कराने के लिए जाना पड़ा। मालूम हो कि पंजीकरण कराने के लिए अधिवक्ताओं बाद दस्तावेज लेखकों को कार्यालय में काफी देर रुकना पड़ता है। अभी तक मुंशियों के द्वारा रजिस्ट्री कराई जाने के कारण अधिवक्ता व दस्तावेज लेखक अपने बिस्तर पर पर ही जमें रहते थे। उपनिबंधक कार्यालय ने विभाग में लगे सीसीटीवी कैमरों को ठीक करने एवं नये तार डालने का ठेका कंचन एजेंसी को दिया है। एजेंसी का कर्मचारी रोहित राजपूत को साथी के साथ तार डालते देखा गया।
बताया गया कि विभाग के सीसीटीवी कैमरे खराब चल रहे थे जब बीते दिन पुलिस ने चोरों के फोटो देखने का प्रयास किया तो पुलिस को बताया गया की 5 बजे के बाद सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए जाते हैं। जबकि असलियत में सीसीटीवी कैमरे काफी समय से खराब चल रहे हैं। बीते दिन भी सीसीटीवी कैमरों को ठीक कराया गया। सब रजिस्ट्रार कार्यालय की पिछली दीवार की ऊंचाई करीब 4 फीट है जो तहसील सदर से लगी हुई है।
इस दीवार से कोई भी व्यक्ति आराम से आ जा सकता है। पुलिस ने बीती रात ही सब रजिस्टर कार्यालय के उन कर्मचारियों को थाने बुलाकर पूछताछ की। जिन पर दर्ज कराई रिपोर्ट में सब रजिस्टार रविकांत यादव ने चोरी करने का संदेह जाहिर किया है। पुलिस ने सभी कर्मचारियों को घर से बाहर न जाने की हिदायत दी है। पुलिस ने तहसील में चाय बेचकर गुजारा करने वाले छोटू को थाने ले जाकर पूछताछ की।
पुलिस ने चोरों की तलाश में इलाके के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। सब रजिस्ट्रार रेड रविकांत यादव ने एफबीडी न्यूज़ को बताया की कार्यालय में मुंशियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। मुकदमे के विवेचक बजरिया चौकी इंचार्ज लछिमन सिंह ने बताया के संदिग्ध व्यक्तियों से पूंछताछ कर सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।