फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मंडल रेल प्रबंधक वीणा सिंह ने आज यहां बताया की लंबी दूरी की और ट्रेनें चलने पर विचार किया जा रहा है। सारं 4 बजे फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पहुंची मंडल रेल प्रबंधक वीणा सिंह ने कैरिज इलेक्ट्रिकल एवं संटिंग विभाग के अधिकारियों के साथ स्टेशन का निरीक्षण किया। फर्रुखाबाद रेलवे ट्रैक और अमृत योजना में धीमी गति से बन रही बिल्डिंग को देखने के लिए निकली पूर्वोत्तर रेलवे की मंडल रेल प्रबंधक वीणा सिंह को सब कुछ ठीक-ठाक नहीं मिला।
दरअसल अमृत योजना के अंतर्गत बन रही रेलवे मॉडल स्टेशनों का कार्य पूरे भारत में धीमी गति से चल रहा है। फर्रुखाबाद में तो निर्माण कार्य ठप है। मंडल रेल प्रबंधक वीणा सिंह जब निरीक्षण कर रही थी तो उनसे प्रेस कांफ्रेंस के लिए कहा गया। उन्होंने प्रेस वालों से ही पूंछा कि आप मुझे राय दीजिए कि यहां पर क्या होना चाहिए। एफबीडी के पत्रकार ने उनको बताया कि मैनपुरी से इटावा की लाइन निर्माण पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए। लेकिन वहां पर अभी तक कोई ट्रेन चालू नहीं की गई है।
यहां से दिल्ली के लिए मात्र एक कालिंद्री एक्सप्रेस ट्रेन चलती है। दिल्ली जाने के लिए कासगंज मथुरा होकर दूसरी ट्रेन चलाई जा सकती है जिससे कानपुर मार्ग पर ट्रेनों का अधिक भार कम हो जाएगा। मंडल रेल प्रबंधक को सुझाव दिया गया कि जीआरपी और आरपीएफ थाना प्लेटफार्म नंबर एक पर परी होना चाहिए। जिससे पीड़ित यात्री को जीआरपी में शिकायत करने के लिए रेलवे कॉलोनी में नहीं भटकना पड़े।
महत्वपूर्ण सुझाव मिलने पर मंडल रेल प्रबंधक वीणा सिंह ने पत्रकार को धन्यवाद दिया कि आपने मुझे अच्छी राय दी है। उन्होंने बताया की सारी बाते नोट कर ली हैं बहुत जल्दी लंबी दूरी की ट्रेनों की बढ़ोतरी होगी और साप्ताहिक ट्रेनें भी नियमित चलाई जाएगी।
(मुन्ना गुप्ता की रिपोर्ट)