हादसे में 2 की मौत: 2 घायल

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) हादसे में दो युवकों की मौत एवं दो लोगों के घायल हो जाने से परिवार में मातम छा गया। थाना कपिल के ग्राम वहबलपुर मिस्तनी निवासी सलीम का 23 वर्षीय पुत्र आसिफ, इसरार का 24 वर्षीय पुत्र रियाज उर्फ राज एवं 50 वर्षीय डाबर अली बाइक से फतेहगढ़ जा रहे थे। जब वह रास्ते में सिकंदरपुर तिहइया गिट्टी मौरम प्लांट के पास से गुजर रहे थे। उसी समय बाइक मौरम भरी ट्रैक्टर ट्राली के बीच में टकरा गई। पीछे से ग्राम बड़ार निवासी कप्तान का 30 वर्षीय पुत्र अनिल भी बाइक से आ रहा था जो ट्रैक्टर से टकरा गया।

थानाध्यक्ष विश्वनाथ आर्य ने निजी वाहन से चारों घायलों को सीएचसी कायमगंज भिजवाया। डॉक्टर जितेंद्र बहादुर ने रियाज एवं आसिफ को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर घायल अनिल व डाबर को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया। बताया गया कि हादसे में अनिल किए एक आंख बाहर निकल गई और उसका जबड़ा भी टूट गया आपसे अपने बाप मां बाप का इकलौता बेटा था। डाबर अपनी तारीख करने के लिए रियाज व आसिफ़ को लेकर फतेहगढ़ जा रहा था।

error: Content is protected !!