श्रीराम कथा का समापन:श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नगर के पांडेश्वर नाथ मंदिर में आज श्रीराम कथा के समापन अवसर पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी। भजन गायक आनंद प्रकाश उर्फ मुन्ना गुप्ता के द्वारा प्रस्तुत किए गए भजनों पर श्रद्धालु मंत्र मुक्त होकर नाचने पर मजबूर हो गए। कथा समापन के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।

श्रद्धेय स्व० रामप्रकाश गुप्ता (लस्सी वाले) की 23वीं पुण्य तिथि एवं उनके प्रपौत्र चि. कृष्णमय गुप्ता सुपुत्र नारायण गुप्ता के प्रथम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 13 जुलाई से फर्रुखाबाद रेलवे रोड स्थित बाबा पाण्डवेश्वर नाथ सत्संग भवन में श्री रामकथा की अमृत वर्षा का शुभारंभ हुआ था।

नारायण गुप्ता व श्रीमती अनन्या गुप्ता श्री राम कथा के परीक्षित थे। हरदोई पाली के कथा वाचक शिवशरण अग्निहोत्री दोपहर 3.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक श्रीराम कथा की अमृत वर्षा करते रहे।

रेलवे रोड स्थित होटल आनंद की संरक्षिका श्रीमती तारा रानी गुप्ता, प्रबंधक चन्द्र प्रकाश गुप्ता ‘बबलू’ एवं आनंद प्रकाश गुप्ता ‘मुन्ना’ पत्रकार, सहयोगी विजय प्रकाश गुप्ता, रवि प्रकाश गुप्ता, शशि प्रकाश गुप्ता, विष्णु गुप्ता ने श्रीराम कथा में काफी सहयोग किया।

error: Content is protected !!