फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सब रजिस्ट्रार कार्यालय से लाखों रुपए चोरी के मामले में दर्ज कराई रिपोर्ट में विभागीय कर्मचारियों के अलावा दस्तावेज लेखकों के मुंशियों पर भी संदेह जाहिर किया गया है। तहसील सदर स्थित उप निबंधक रविकांत यादव ने दर्ज कराई रिपोर्ट में पुलिस को अवगत कराना है कि कार्यालय उप निबन्धक सदर में दिनांक 22 जुलाई का निबन्धन शुल्क/शासकीय धन रुपया 458840 रुपये प्राप्त किया गया था। जिसे 22 जुलाई को सांय 7 बजे उक्त निबन्धन शुल्क की धनराशि को सुरक्षित कैश पोस्ट बाक्स में रखवाकर ताला बन्द किया गया।
तत्पश्चात कार्यालय बंद करा दिया गया। पूर्व की भांति अग्रिम कार्य दिवस आज 23 जुलाई को एमटीएस आदेश कुमार ने समय सुबह 9.45 बजे रजिस्ट्री कार्यालय का मुख्य दरवाजा खोला और देखा कि कम्प्यूटर रूम के 2 ताले चैनल गेट पर लगाये गये थे वह टूटे पड़े हैं। जिसकी सूचना मुझकों दी गयी, मैं तुरन्त कार्यालय में सुमित अवस्थी (निबन्धन लिपिक, प्रदीप सक्सेना कम्प्यूटर आपरेटर के साथ कार्यालय में उपस्थित हुआ। मैंने मौके पर देखा कि 2 ताले रिकार्ड रूम में लगे थे वह भी टूटे है।
कुन्डी उखाड़ दी गयी है और कैश चेस्ट दीवार से अलग और खुला टूटा पड़ा है। जिसमें निबन्धन शुल्क की धनराशि 458840 रुपये नही है, चोरी हो गयी है। गैलरी में जाकर देखा वहां बिजली के तार बिखरे व उखड़े है मेन स्विच क्षतिग्रस्त था और चोरों के द्वारा विद्युत की लाइने काटकर क्षतिग्रस्त कर दी गयी है तार बिखरे पड़े है। चोरों द्वारा रात में घटना को अंजाम दिया गया है।
दर्ज कराई रिपोर्ट में उप निबंधक श्री यादव ने कहा है कि मैने इस घटना की सूचना तत्काल सहायक महानिरीक्षक निबन्धन फर्रूखाबाद एवं अपर जिलाधिकारी व जिला निबन्धक फर्रुखाबाद व एसओ मऊदरवाजा को दी। उपरोक्त के अतिरिक्त यह भी अवगत कराना है कि कार्यालय के कर्मचारियों के अतिरिक्त अमित कुमार, सोनू, रवि, शिवम, शेरा, रमेश सिंह व रोहित के साथ ही लेखकों के मुंशियों का भी आये दिन कार्यालय में आना जाना रहता है जिन पर मुझे रुपए चुराने का संदेह है। मुकदमे की जांच बजरिया चौकी इंचार्ज लछिमन सिंह को सौंपी गई है।
आज कार्यालय में बैनामों का रजिस्ट्रेशन न होने से करीब 50 लाख रूपयों के राजस्व शुल्क की क्षति होने का अनुमान लगाया गया। बैनामा कराने गये सैकड़ों लोगों को परेशानियों का सामना करने के बाद मायूस होकर लौटना पड़ा।