फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) तहसील सदर स्थित उपनिबंधक कार्यालय से बीती रात लाखों रुपए चुरा लिए गए। आज सुबह कार्यालय खुलने पर जब कर्मचारी ऑफिस पहुंचे तो वह लाकर को टूटा देखकर व नकदी को न देखकर चकित रह गए। जांच पड़ताल करने पर पता चला कि लाकर से करीब 4.50 लाख रुपए चुराए गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम सदर अपने मामले की जांच पड़ताल की। फॉरेंसिक टीम ने साथ जुटाये मऊ दरवाजा थाना अध्यक्ष बलराज भाटी ने मामले की जांच पड़ताल की।
जांच के दौरान देखा गया की रिकॉर्ड रूम में लाकर रखा था जिस लाकर में रुपए थे उसी का ताला तोड़ा गया। पास में रखे दूसरे दूसरे लाकर को छुआ तक नहीं गया उस लाकर में नगदी नहीं थी। अनुमान लगाया गया कि विभागीय कर्मचारी की सुरागरसी पर चोर पीछे से कार्यालय में घुसे। पीछे दीवार के पास कुछ घास दबी दिखाई पड़ी। जांच के दौरान पुलिस ने सब रजिस्टार रविकांत यादव से सीसीटीवी कैमरे के बारे में पूछा तो उन्होंने पुलिस को बताया की 5 बजे के बाद सीसी टीवी कैमरे बंद कर दिए जाते हैं।
पुलिस को समाचार लिखे जाने तक घटना की तैयारी नहीं दी गई। विभाग की अधिकारी कानपुर से आला अधिकारी के आने का इंतजार कर रहे हैं। अधिकारी की राय के बाद ही पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी जाएगी। दोपहर 2:30 बजे के बाद अपर पुलिस अधीक्षक थानाध्यक्ष बलराज भाटी के साथ घटनास्थल पहुंचे। अंदर से बंद गेट को पुलिस ने धक्का देकर खोला। बताया गया है कि बीते वर्ष भी लाकर से रुपए चुराए गए थे तब विभागीय कर्मचारियों ने आगजनी की घटना दर्शाकर चोरी की वारदात छिपा ली थी। मामले की रिपोर्ट भी नहीं दर्ज कराई थी।