ससुराल जाते युवक की मौत: अपराधियों को सजा

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कमालगंज थाने के ग्राम सुमित्तापुर निवासी कप्तान सिंह के 32 वर्षीय पुत्र शिवरतन कुम्हार की ससुराल जाते समय मौत हो गई। शिव रतन पत्नी रूप रानी को बुलाने बाइक से ससुराल गुरसहायगंज जा रहे थे। जब वह शाम को खुदागंज बाजार से गुजर रहे थे उसी समय उनकी बाइक की सामने तेजी से आए टेंपो से जबरदस्त टक्कर हो गई।

गंभीर घायल शिवरतन को सीएससी कमालगंज ले जाया गया। डॉक्टर मानसिंह वर्मा ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद चालक टेंपो छोड़कर भाग गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया।

शोहदे को सजा

अदालत ने कोतवाली फतेहगढ़ की अंबेडकर कॉलोनी निवासी टीटू जाटव पुत्र जगदीश को 3 साल की सजा देकर 5 हजार रूपयों का जुर्माना किया है। टीटू के विरुद्ध 2019 में धारा 354- 342 व पाक्सों एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था।

नशीले पदार्थ में सजा

अदालत ने थाना अमृतपुर के ग्राम चरिया निवासी संजय पुत्र ओमप्रकाश को एनडीपीएस के मुकदमे में दोषी पाए जाने पर 10 साल की सजा देकर एक लाख का जुर्माना लगाया है।

error: Content is protected !!