एएनएम को अगवा करने वाले पकडे गये

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) दलित एएनएम को अगवा करने वाले तीनों नशेड़ी अल्पसंख्यक युवक पुलिस शिकंजे में फंस गए हैं। थाना कादरी गेट के कुंजन विहार कॉलोनी निवासी अनिल कठेरिया की 20 वर्षीय पुत्री तनु कठेरिया ANM ट्रेनिंग करने के लिए लिन्जीगंज स्वास्थ्य केंद्र फर्रूखाबाद गई थी। वहां से तनु ई-रिक्शा द्वारा अपने चाचा के घर विर्राबाग गई। शाम लगभग 5 बजे तनु अपने घर ई-रिक्शा द्वारा गुंजन विहार कॉलोनी जा रही थी।

जब वह आलू मण्डी सातनपुर गेट के सामने से गुजर रही थी तभी आईटीआई चौराहा के निकट रहने वाले शहनशाह पुत्र फकील, साजेव व शफीक मोहम्मद पुत्र शप्पी दूसरे ई-रिक्शे से गये। जिन्होंने तनु के रिश्ते के सामने अपना ई-रिक्शा रोक दिया। तनू को अगवा करने की नियत से अपने ई-रिक्शा में जबरिया बैठा लिया। वह लोग तनू को कमालगंज की रेलवे क्रासिंग नम्बर 46 सुनसान जगह पर ले गए। वहां तीनों शोहदों ने तनु के साथ अभद्रता की तीनों नशे मे थे। तनू के शोर मचाने पर अन्य राहगीर आ गये।

किसी ने 112 पर फोन किया तो 112 पुलिस तीनों व्यक्तियों को फतेहगढ़ ले गई। पिता अनिल कठेरिया ने उक्त लोगों के विरुद्ध घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने मीडिया को बताया युवती को अगवा करने वाले तीनों युवक पुलिस की हिरासत में है। मुकदमे की जांच सीओ सिटी द्वारा की जा रही है।

error: Content is protected !!