सट्टा माफिया की करोड़ों की संपत्ति कुर्क

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिला प्रशासन ने आज नगर के मोहल्ला खटकपुरा सिद्दीकी निवासी सट्टा माफिया हसनैन एवं उसके परिवार की करोड़ों रुपए की संपत्ति कुर्क कर ली। सदर तहसीलदार सनी कनौजिया, कानूनगो श्याम बाबू श्रीवास्तव, मऊदरवाजा थाना अध्यक्ष बलराज भाटी, दीवान अनुज तिवारी एवं सिपाही सुभाष पांडे की टीम ने कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला गणेश प्रसाद से हसनैन के मकान की कुर्की करके शुरुआत की।

उसके बाद मोहल्ला जंगबाज खां में, मोहल्ला सुतहट्टी, मोहल्ला खटकपुरा सिद्दीकी एवं मोहल्ला गढ़ी अब्दुल मजीद खां में हसनैन के आवासीय व व्यवसायिक भवन कुर्क किए। यह संपत्ति हसनैन ने अवैध रूप से अर्जित कर स्वयं व पत्नी नसीम बानो, मेराज, बेटा अफजल एवं दिलशाद व बेटी जीनत वेग के नाम खरीदी थी। कुर्की की कार्रवाई से पूर्व मुनादी कराई गई। कुर्क की गई संपत्ति की बाजारु कीमत 3 करोड़ 12 लाख 10 हजार रुपए है। अभी तक हसनैन की 4 करोड़ 18 लाख 86 हजार 485 रुपए कीमती संपत्ति की कुर्की की जा चुकी है।

error: Content is protected !!