क्यों गायब हो गई थी छात्रा? आराध्य

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) छात्रा आराध्या पांडे के द्वारा स्कूल से घर न जाकर गायब हो जाने की कहानी पीड़ा दायक है। कनौडिया इंटर कॉलेज कक्षा 7 की छात्रा 11 वर्षीय आराध्या पांडे बीते दिन छुट्टी हो जाने के बाद दोपहर 2 बजे स्कूल से निकली। तभी उसके सिर में तेज दर्द हुआ उसका न्यूरो सर्जन से इलाज चल रहा है। छात्रा ने ई- रिक्शा चालक को घर का गलत पता बताया जिसके कारण ई- रिक्शा चालक ने उसे बीबीगंज बाजार में उतार दिया।

तब भी छात्रा को अपने घर का पता याद नहीं आया। मेमोरी लॉस होने के कारण किसी के साथ ऐसी घटना हो सकती है। छात्रा सड़क के किनारे बैठकर रो रही थी तभी कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम मदनापुर निवासी 84 वर्षीय श्रीमती रामबेटी वहां से गुजरी। रामबेटी ने छात्रा से उसके मां-बाप का पता के बारे में पूछा तो छात्रा पता नहीं बता सकी। हताश होकर राम बेटी छात्रा को अपने घर ले गई, उसने रात में छात्रा को खाना खिलाकर उसकी देखभाल की।

वह सुबह बाजार ले जाकर छात्रा के घर वालों को तलाश करने के लिए घर से निकलने वाली थी। छात्रा की तलाश में एसओजी प्रभारी सचिन चौधरी, उप निरीक्षक राजेश राय, दीवान करन, वलवीर, सिपाही धर्मेंद्र, दिव्यांशु, विनोद एवं सौरभ के साथ सीसीटीवी कैमरे खंगालते रहे। जब उन्होंने छात्रा को ई रिक्शा में जाते देखा तब ई रिक्शा चालक का पता लगाया। पूंछे जाने पर रिक्सा चालक ने पुलिस को बताया कि मैंने छात्रा को बीबीगंज में उतारा था। सीसीटीवी में वृद्धा रामबेटी छात्र के साथ जाते जाते देखी गई।

एसओजी टीम ने आज सुबह करीब 9.30 बजे रामबेटी के घर पर छापा मारा तो वहां छात्रा सकुशल मिल गई। रामस्वरूप की वृद्ध पत्नी श्रीमती रामबेटी ने पुलिस को बताया कि वह पंडाबाग मठिया देवी मंदिरों के बाहर भीख मांगती है। एसओजी टीम छात्रा को लेकर शहर कोतवाली पहुंची। सूचना मिलने पर छात्रा के परिजन भी कोतवाली पहुंचे। सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने छात्रा से पूंछताछ की।

पुलिस की कार्रवाई से उत्साहित लोगों ने पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए और फूल मालाएं पहनाकर पुलिस कर्मियों का स्वागत किया। आराध्या नगर के मोहल्ला पालरा निवासी गुलाबी गैंग की पूर्व नगर अध्यक्ष श्रीमती सरला पांडे की नातिन एवं फोटोग्राफ अतुल पांडे की पुत्री है।

(आनंद प्रकाश उर्फ मुन्ना गुप्ता की रिपोर्ट)

error: Content is protected !!