छात्रा के गायब होने से हड़कंप

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज) गुलाबी गैंग की पूर्व नगर अध्यक्ष श्रीमती सरला पांडे की 11 वर्षीय नातिन आराध्य स्कूल से वापसी के समय एकाएक गायब हो गई। आराध्य के घर समय पर न पहुंचने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। चारों तरफ ढूंढने के बाद जब आराध्या का कोई पता नहीं चला तब घटना की सूचना पुलिस को दी गई। कोतवाली पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने चारों तरफ लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए।

देर रात तक एसओजी की टीम कोतवाली पुलिस के सहयोग से सीसीटीवी फुटेज खंगालती रही। गुलाबी गैंग की पूर्व नगर अध्यक्ष सरल पांडे की 11वर्षीय नातिन आराध्य कनोडिया इंटर कॉलेज में कक्षा 7 की छात्रा है। वह सुबह 7.30 बजे स्कूल गई थी उसके लौटने का समय दोपहर 2 बजे है। लेकिन जब वह 3 बजे तक घर नहीं लौटी तो घर वाले उसे ढूंढने में जुट गए। आराध्या के पिता अतुल पांडे वीडियो फोटोग्राफी का काम करते हैं घटना की सूचना पाकर उन्होंने कोतवाली में सूचना दी। किशोरी छात्रा के गायब होने की सूचना पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।

पुलिस ने तुरंत घटना की रिपोर्ट दर्ज कर शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज शुरू कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में आराध्य ई रिक्शा में लौटते हुए दिखी जिसमें और लड़कियां भी बैठी हैं। उसके बाद आराध्य का पता नहीं चल पा रहा है। चौकी इंचार्ज विजय कुमार ने देर रात्रि बताया घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है चारों तरफ टीमें लगी हुई है लड़की को शीघ्र ही तलाश कर लिया जाएगा।

(मुन्ना गुप्ता की रिपोर्ट)

error: Content is protected !!