26 से जिले में रूट डार्यवजन

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) श्रावण मास तृतीय सोमवार व नाग पंचमी पर्व के दृष्टिगत यातायात के सुगम-सुचारू रूप से संचालन हेतु 26 जुलाई से रुट रूट डार्यवजन किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 26 जुलाई की रात्रि 20 बजे से 29 जुलाई को रात्रि 20 बजे तक निम्न प्रकार रूट डार्यवजन किया गया है।

कन्नौज से कानुपर रोड होते हुये फतेहगढ़ को आने वालें माल वाहनों ट्रक, टेंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को गुरसहायगंज जनपद कन्नौज से छिबरामऊ की तरफ डायवर्जन किया जायेगा।

छिबरामऊ से जहानगंज होकर फतेहगढ़ को आने वालें माल वाहनों ट्रक, टेंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को छिबरामऊ जनपद कन्नौज से बेवर जनपद मैनपुरी की तरफ डायवर्जन किया जायेगा।

बेवर जनपद मैनपुरी की ओर से फतेहगढ़ को आने वालें माल वाहनों ट्रक, टेंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को बेवर जनपद मैनपुरी में रोका जायेगा।

जनपद एटा की ओर से फतेहगढ़ को आने वालें माल वाहनों यथा ट्रक, टेंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को बिराहिमपुर अलीगंज बार्डर जनपद एटा पर रोका जायेगा।

जनपद शाहजहांपुर बरेली से फतेहगढ़ को आने वालें माल वाहनों ट्रक, टेंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को थाना अल्लागंज व हुल्लापुर जनपद शाहजंहापुर मे एवं जरियनपुर चौराहे से ढ़ाई घाट शमशाबाद की तरफ आने वाले वाहनों को जरियनपुर जनपद शाहजंहापुर पर रोका जायेगा।

जनपद हरदोई की ओर से फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहनों ट्रक, टेंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि कों रूपापुर थाना सवायजपुर जनपद हरदोई में रोका जायेगा।

error: Content is protected !!