जानिए- कब से बनेगा रेलवे रोड

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) रेलवे रोड के निर्माण को लेकर फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के व्यापारियों ने चौक बाजार में धरना दिया। फेडरेशन के जिलाध्यक्ष मनोज मिश्रा के नेतृत्व में सुबह करीब 10 बजे धरना शुरू किया गया। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता बृजभान सिंह एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार के द्वारा लिखित आश्वासन दिए जाने पर दोपहर बाद धरना खत्म कर दिया गया।

विद्युत विभाग के अभियंता ने फेडरेशन के जिलाध्यक्ष को लिखित रूप से अवगत कराया कि रेलवे रोड पर विभाग द्वारा पोल शिपटिंग का कार्य कराया जा रहा है। यदि किसी भी प्रकार का व्यवधान नहीं उत्पन्न हुआ तो यह कार्य अगले 60 दिन में पूर्ण कर दिया जायेगा। कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य 60 दिन में पूर्ण नहीं किया गया तो इनके द्वारा विभाग के साथ किये गये अनुबंध के नियमानुसार इनके परिश्रमिक में कटौती की जायेगी।

जब कि नगर पालिका के ईओ ने जिलाध्यक्ष को अवगत कराया कि आज हुई वार्ता के क्रम में रेलवे रोड पर विद्युत विभाग द्वारा पोल/लाइन शिफ्टिंग को कार्य प्रगति पर है। जिसके सम्बन्ध में आपके समक्ष अधिशासी अभियंता द्वारा उक्त पोल/लाइन शिफ्टिंग को कार्य 02 माह में पूर्ण किये जाने का आश्वासन दिया गया है। पालिका द्वारा आपको आश्वस्त किया जाता है कि विद्युत विभाग द्वारा पोल / लाइन शिफ्टिंग के कार्य के पूर्ण होने के पश्चात एक सप्ताह के अन्दर पालिका द्वारा उक्त सड़क का निर्माण कार्य प्रारम्भ करवा दिया जायेगा।

अधिकारियों का लिखित आश्वासन मिलने पर धरना कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। जबकि फेडरेशन ने अनिश्चित कालीन धरना देने की घोषणा की थी। धरना कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष मनोज मिश्रा, अनूप मिश्रा, विमलेश मिश्रा, सूर्य प्रकाश भारद्वाज, मोहित अग्रवाल, नारायन सारस्वत, हरिओम वाल्मीकि आदि दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!