डा० जितेन्द्र यादव का भव्य कार्यक्रम

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) सपा के प्रदेश सचिव डॉक्टर जितेंद्र सिंह यादव ने आज आरक्षण दिवस के अवसर पर संविधान मान स्तम्भ दिवस के रूप में मेजर एस० डी० सिंह मेडिकल कॉलेज एण्ड हाॅस्पिटल के सभागार में शानदार कार्यक्रम कराया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चन्द्र पाल सिंह यादव ने की। शानदार कार्यक्रम के आयोजक डा० जितेन्द्र सिंह यादव के प्रयास की सराहना की गई। व्यवस्था व संचालन जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह गौर व महासचिव इलियास मंसूरी के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में प्रभारी मुख्य अतिथि के रूप में कैलाश यादव पूर्व सांसद एवं असीम यादव पूर्व एम.एल.सी मौजूद रहे। समाजवादी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पुराने खांटी समाजवादी नेता पूर्व सांसद कैलाश यादव ने कहा कि आज क्यों जरूरत पड़ी है संविधान और आरक्षण के बारे में चर्चा करने की ? आज देश और प्रदेश में मौजूदा भाजपा की निरंकुश सरकार पिछड़ों, दलितों, महिलाओं और समाज के सभी कमजोर लोगों से उनका हक छीनने की सुनियोजित ढंग से कुटिल साज़िश कर रही है। नौजवानों को रोजगार पाने के लिए लाठी खानी पड़ रही है, गरीब बेबस किसानों को खाद के लिए लाठी खानी पड़ रही है।

सरकारी नौकरी करने बाले कर्मचारी भी अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं, जीएसटी से छोटा व्यापारी परेशान है। सरकार की अदूरदर्शी नीतियों से चारों तरफ हर वर्ग परेशान है और सरकार पाखण्डवाद के मदमस्त हाथी पर सवार होकर देश के भविष्य को अशिक्षा, गुलामी, गरीबी और जातीय/धार्मिक संघर्ष की आग में धकेल रही है। आज देश के तमाम संस्थानों को अपने मित्र उद्योगपतियों को औने-पौने दामों में सौंपा जा रहा है और सरकारी विभागों का निजीकरण करके ये सरकार पीडीए परिवार के लोगों से संवैधानिक अधिकारों को छीनना चाहती है।

इसीलिए मैं कहना चाहता हूँ कि ऐ पीडीए परिवार के लोगों दो रोटी कम खाना मजदूरी कर लेना लेकिन अपने बच्चों को शिक्षा से वंचित मत रखना। क्यों शिक्षा ही व्यक्ति को जागरूक बनाती है और जागरुक मतदाता ही एक ऐसी बेहतरीन सरकार को चुन पाते हैं। जो हमारे हितों की रक्षा करते हुए विकसित भारत की परिकल्पना को धरातल पर उतारने का प्रयास करती है। पूर्व एम.एल.सी असीम यादव ने कहा कि आज समाजवादी पार्टी के लोगों के ऊपर जुल्म अन्याय और अत्याचार हो रहा है, छत्रपति शाहूजी महाराज ने आज के ही दिन 1902 में पीडीए परिवार को जो अधिकार दिए थे।

उनके विचारों और उनके लिए गए इस निर्णय को बाद में बाबा साहब अंबेडकर जी ने संविधान में वर्णित करके देश के लाखों/करोड़ों लोगों को समाज की मुख्यधारा में लाने का काम किया था। आज उनके संविधान और उन अधिकारों को हमसे छीनने की कोशिश हो रही है। हमें सजग रहना होगा हमें पक्ष-विपक्ष नहीं बनना है हमें आंदोलन की विचारधारा के अनुरूप शोषित वंचित और पीड़ित समाज के लिए लड़ाई लड़नी है। जातिगत द्वेश भावना से भी प्रेरित नहीं होना है क्योंकि बहुत से सर्वण महापुरुषों ने भी हमारी लड़ाई लड़ी थी।

जिनमें डा० लोहिया जी, जनेश्वर मिश्रा जी, वी.पी. सिंह जी और चन्द्रशेखर जी आदि महान लोगों ने सवर्ण होते हुए भी पीडीए परिवार की लड़ाई को अंग्रिम पंक्ति में रहकर लड़ने का काम किया था। पूर्व सांसद चन्द्र भूषण सिंह मुन्नू बाबू ने कहा वर्तमान समय में दिशाहीन निरंकुश सरकार के सामने खड़े होकर पूरे देश में अगर कोई विरोध कर रहा है तो वो हमारे नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कर रहे हैं। इससे भी बड़ी विडम्बना क्या होगी कि दुनियां के सबसे बड़े लोकतंत्र में एक बड़ा वर्ग आज अपने अधिकारों को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें अपने बूथ मजबूत करने हैं इस बार जो टिकट वितरण किया जाएगा उसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी। एक-एक टिकट राष्ट्रीय अध्यक्ष समीक्षा करके जिताऊ प्रत्याशी को ही देंगे। और प्रचण्ड बहुमत से समाजवादी सरकार बनेगी। जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव ने कहा कि आज डा० राम मनोहर लोहिया जी की कर्मभूमि पर पूर्व सांसद कैलाश यादव और पूर्व एमएलसी असीम यादव का मैं जिला समाजवादी पार्टी फर्रुखाबाद की तरफ से हार्दिक वंदन अभिनंदन और स्वागत करता हूँ।

जनपद फर्रुखाबाद के समाजवादी कार्यकर्ता बड़े ही मजबूत और संघर्षशील रहे हैं, पूरे देश में समाजवाद की अलख जगाने बाले डा० लोहिया जी को फर्रुखाबाद ने तब सांसद चुना था जब देश में सत्ता की तूती बोलती थी। पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत, प्रताप सिंह यादव, जमालुद्दीन सिद्दीकी, अजीत कठेरिया, पूर्व दर्जाप्राप्त मंत्री रामसेवक सिंह यादव, सर्वेश अंबेडकर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तहसीन सिद्दीकी, पूर्व जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुकी, पूर्व चेयरमैन हरीश कुमार यादव, प्रदेश सचिव डा० जितेन्द्र सिंह यादव, प्रदेश सचिव मंदीप यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला सभा सुनीता शाक्य।

प्रदेश सचिव अल्प संख्यक सभा अफजाल अहमद फारुकी, विधानसभा अध्यक्ष भोजपुर नरेन्द्र यादव आदि ने संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए वोट के अधिकार का प्रयोग करते हुए निरंकुश भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करने की अपील की। इस मौके पर आलोक यादव सदस्य जिला पंचायत, उदय प्रताप सिंह भोला यादव जिला पंचायत सदस्य/ अध्यक्ष विधानसभा अमृतपुर, प्रदीप यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य, पवन कुमार गौतम पूर्व जिला पंचायत सदस्य।।

राधेश्याम सविता जिला सचिव/सह मीडिया प्रभारी, चंद्रेश राजपूत अध्यक्ष सदर विधानसभा, शिवशंकर शर्मा प्रभारी सदर विधानसभा, रामशरन कठेरिया, शिवम यादव जिलाध्यक्ष युवजन सभा, सुलक्षणा सिंह जिलाध्यक्ष महिला सभा, प्रतिभा यादव प्रदेश सचिव महिला सभा, दीक्षा शाक्य जिला सचिव महिला सभा, के.के. यादव जिलाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ, मनोज यादव नगर अध्यक्ष मोहम्दाबाद, राजीव यादव प्रधान, मनोज यादव प्रधान अखिल कठेरिया, पंचशील राजपूत, मुन्नालाल शाहू आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!