पूर्व सभासद से लाखों की ठगी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नगर के मोहल्ला रकाबगंज खुर्द निवासी पूर्व सभासद रवीन्द्र सिंह उर्फ बबलू शाक्य के साथ लाखों रूपों की ठगी की गई है। अदालत के आदेश पर थाना मऊदरवाजा पुलिस ने बबलू की ओर से ठगी करने वालों के विरुद्ध मुकदमा कायम किया है। जिसकी पैरवी विजय प्रताप सिंह एडवोकेट ने की है। दर्ज रिपोर्ट में बबलू शाक्य ने कहा है कि प्रार्थी के सुनील मिश्रा उर्फ कल्लू पुत्र स्व० सूरज प्रसाद मिश्रा निवासी मोहल्ला बीबीगंज, थाना मऊदरवाजा, जनपद फर्रुखाबाद से काफी मधुर एवं पारिवारिक सम्बन्ध थे।

दिनांक 24.09.2023 को समय करीब शाम 5 बजे उक्त सुनील मिश्रा एवं उनकी पत्नी आराधना मिश्रा व पुत्र शिवम् मिश्रा प्रार्थी के घर आये और प्रार्थी से कहा कि आराधना मिश्रा के नाम मिश्रा एजेन्सीज एक फर्म है और केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत जल निगम के द्वारा प्राइवेट कम्पनी केआईपीएल जोकि मोहम्दाबाद में स्थित है। उक्त कम्पनी के जीएम अशोक शर्मा है। उक्त सुनील मिश्रा एवं आराधना मिश्रा ने प्रार्थी को यह भी बताया कि उनकी अशोक शर्मा से अच्छी जान पहचान है।

इस कारण उक्त कार्य का ठेका मिश्रा एजेन्सीज को मिला है, लेकिन धन के अभाव के कारण कार्य करना सम्भव नहीं हो पा रहा है। यदि प्रार्थी फर्म मिश्रा एजेन्सीज में लागत लगा दे तो उक्त सुनील मिश्रा एवं आराधना मिश्रा प्रार्थी को मुनाफे की 10 प्रतिशत धनराशि दे देंगे। प्रार्थी ने उक्त सुनील मिश्रा, आराधना मिश्रा व शिवम् मिश्रा से पूर्व के मधुर सम्बन्धों के कारण उन पर विश्वास करके उक्त दिनांक को ही कृष्ण कान्त व आकाश की मौजूदगी में तीन लाख रुपये नकद दे दिये।

तत्पश्चात प्रार्थी द्वारा उक्त सुनील मिश्रा, आराधना मिश्रा, शिवम् मिश्रा व उक्त अशोक शर्मा के कहनें पर 20 गेट व 20 बोर्ड कुल कीमत 5,38,256 रुपये बनवाकर दो बार में दिये। कुछ समय बाद जब प्रार्थी ने उक्त सुनील मिश्रा आदि से अपने रुपयों का बार-बार तकादा किया तो दिनांक 31.10.2023 को उक्त आराधना मिश्रा द्वारा अपनें खाते से दो लाख रुपये प्रार्थी के खाते में एवं 23.03.2024 से दिनांक 07.11.2024 तक कई बार में सुनील मिश्रा, आराधना मिश्रा व शिवम् मिश्रा द्वारा UPI द्वारा 83,000/-रुपये कुल 2,83,000/-रुपये ही प्रदान किये।

प्रार्थी नें कई बार उक्त लोगों से अपने शेष रुपये 5,55,256 रुपयो का कई बार तकादा किया किन्तु उक्त लोग आजकल करके टाल-मटोल करते रहे । अन्ततः 06.04.2025 को समय करीब शाम 7 बजे प्रार्थी कृष्ण कान्त व आकाश के साथ उक्त सुनील मिश्रा के घर गया। तो वहां पर सुनील मिश्रा, आराधना मिश्रा, शिवम् मिश्रा एवं अशोक शर्मा मौजूद मिले। तो प्रार्थी ने उक्त लोगों से अपनी आर्थिक स्थित का हवाला देते हुए अपनें शेष रुपये वापस करनें हेतु आग्रह किया। किन्तु उक्त लोगों की नियत में खोट आ जानें के कारण प्रार्थी का रुपया देने से साफ़ इन्कार कर दिया।

प्रार्थी को उक्त सभी ने धमकी दी कि हम लोगों को जितना रुपया वापस करना था कर चुके हैं। अब तुझे कोई रुपया वापस नहीं करेंगे और सभी ने प्रार्थी को गन्दी गन्दी गालियां देते हुए आइंदा तकादा करनें पर जान से मारने की धमकी दी। उक्त सुनील मिश्रा, आराधना मिश्रा, शिवम् मिश्रा व अशोक शर्मा ने आपस में साज व षड़यंत्र करके प्रार्थी को क्षति कारित करने के उद्देश्य से प्रार्थी को धोखे में रखकर प्रार्थी का रुपया ठग लिया है। प्रार्थी उक्त घटना की रिपोर्ट लिखाने थाना मऊदरवाजा गया किन्तु प्रार्थी की रिपोर्ट नहीं लिखी गयी।

error: Content is protected !!