फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) संतान न होने के गम में अमीन दिनेश चंद राठौर की 42 वर्षीय पत्नी श्रीमती सीमा ने फांसी लगाकर जान दे दी। सीमा थाना कादरी गेट के मोहल्ला शांति नगर पजाबा में जनपद उन्नाव में तैनात दरोगा राघवेंद्र अग्निहोत्री के मकान में किराए पर रहती थी। आज दोपहर 2 बजे सीमा ने कमरा बंद कर फांसी लगा ली। दरवाजा न खुलने पर सीमा की 8 वर्षीय पुत्री दिव्यांशी ने दरोगा की पत्नी श्रीमती मनोज को घटना की जानकारी दी।
परेशान मनोज ने अपने नंदोई को बुलाया, घर आए नंदोई ने दरवाजा खटखटाया जब गेट नहीं खुला तो उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा तो वह कमरे के अंदर महिला को फांसी पर लटका देख चकित रह गए। सीमा पंखे में साड़ी के फंदे से लटक रही थी। सूचना मिलने पर कादरी गेट थाना प्रभारी चंद्रिका प्रसाद, फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को फांसी से नीचे उतरवाया। मकान मालकिन मनोज ने मीडिया को बताया की शादी के 22 वर्ष होने के बावजूद सीमा को कोई बच्चा पैदा नहीं हुआ इसलिए वह दुखी रहती थी।
मदनपुर क्षेत्र में तैनात अमीन दिनेश चंद राठौर ने छोटे भाई सोनू की 8 वर्षीय पुत्री दिव्यांशी को गोद लिया है। दिनेश आज सुबह ही दोस्तों के साथ गोला गोकर्णनाथ गए हैं।
(मुन्ना गुप्ता की रिपोर्ट)