करंट से युवक की मौत: दोषी पुलिस शिकंजे में

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बिजली का करंट लगने से थाना नवाबगंज के ग्राम मिलिकिया बहादुरपुर निवासी पुत्तू लाल राजपूत के 35 वर्षीय पुत्र कलेक्टर सिंह की मौत हो गई। मृतक के भाई सोनू राजपूत ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया कि आज दोपहर 11.30 बजे ग्राम बरतल निवासी अनिल कुमार दीक्षित पुत्र राधेश्याम एवं फतनपुर निवासी विनोद कुमार मेरे भाई कलेक्टर सिंह को घर से बुलाकर निर्देश कुमार गंगवार के ट्रांसफार्मर पर ले गए।

वहां अनिल कुमार ने कलेक्टर सिंह से कहा कि कहा कि मैंने राजीव सिंह से शटडाउन ले लिया है तुम खंभे पर चढ़कर तार हटा दो। इसी आश्वासन पर कलेक्टर सिंह ट्रांसफार्मर के ऊपर चढ़ गया। जब उसने हटाने के लिए तार को पकड़ा तो तार के करंट से उसकी मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने कलेक्टर सिंह की मौत के दोषी अनिल कुमार दीक्षित को पकड़ लिया। परिजनों ने कलेक्टर सिंह की मौत के लिए अनिल से मुआवजा मांगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरने का प्रयास किया।

तो परिवार की महिलाओं ने यह कहकर पंचनामा भरने का विरोध किया कि पहले नकद मुआवजा दिलाओ तब पंचनामा भरने देंगे। बताया जाता है कि की उचित मुआवजा न मिलने पर परिजनों ने कलेक्टर सिंह को पुलिस के हवाले कर दिया। शाम करीब 6.30 बजे पुनः गई पुलिस ने शव का पंचनामा भरा। पुलिस कलेक्टर सिंह को थाने ले गई।

error: Content is protected !!