हादसों में 2 की मौत से मातम

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) हादसों में दो लोगों की मौत होने से परिवार में मातम सा गया। कोतवाली कायमगंज के ग्राम रायपुर खास निवासी 70 वर्षीय वकील खां साइकिल से ग्राम कादरदादपुर सराय जा रहे थे। रास्ते में पुलिया के निकट किसी वाहन की टक्कर से गंभीर रुप से घायल हो गए। 108 एंबुलेंस चालक ने घायल वकील खां को सीएचसी पहुंचाया डॉक्टर अमरेश कुमार ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। एक घटना में थाना शमशाबाद के ग्राम नीबलपुर निवासी 40 वर्षीय भमर सिंह यादव की मौत तो गई।

एलआई सी एजेंट भमर सिंह कल देर शाम बाइक से कायमगंज गए थे। जब वह वापस घर जा रहे थे तभी रास्ते में मीरपुर पुलिया के पास तेजी से जा रहे कार चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर से अमर सिंह का एक हाथ कट गया व एक पैर टूट गया। दुर्घटना के बाद चालक कार को लेकर भाग गया। एंबुलेंस से घायल को सीएचसी कायमगंज ले जाया गया। डाक्टर अमरेश ने भवर पाल को मृत घोषित कर दिया। भमर पाल की मौत पर परिजन बिलखते रहे।

error: Content is protected !!