चोरों से परेशान अधिवक्ता करेंगे आंदोलन

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) रेवेन्यू बार एशोसिएशन कायमगंज के अध्यक्ष विश्वेश्वर दयाल यादव एवं सचिव अवनीश गंगवार ने चोरी की घटनाओं के संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अतुल कुमार को दिया है। ज्ञापन में एसडीएम को अवगत कराया गया कि आज रिवेन्यू बार एसोसिएशन की संगठन की आकस्मिक बैठक बी०डी० यादव एडवोकेट की अध्यक्षता में हुई।

जिसमे अधिवक्ताओं के द्वारा 26.07.2025 को दिए गए प्रार्थना पत्र सुनवाई की गई। जिसमें 26.07.2025 को नाजिर खां एडवोकेट की टेबिल के ताले तोडकर महत्वपूर्ण पत्रावलियां गायब की गई। 24.08.2024 को अधिवक्ता नीरज पाण्डेय एडवोकेट व संजीव कुमार एडवोकेट व विनीत कुमार एडवोकेट के चैम्बर में हुई चोरी का खुलासा आज नही हुआ है। विकास कुमार यादव एडवोकेट की मोटर साईकिल तहसील परिसर से 26 जुलाई को दिन के 3 बजे चोरी होने पर अधिवक्ताओं ने रोष व्यक्त किया।

बैठक मे सर्व सम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि तहसील परिसर में चोरी की घटनाओं को रोकने हेतु सी०सी०टी०वी० कैमरे तहसील परिसर में लगवाये जायें। सुरक्षा हेतु गार्ड /चौकीदार की व्यवस्था की जाये। अराजक तत्वों का तहसील परिसर में आना बंद करवाया जाये। तहसील में गेट लगवाये जाये। अधिवक्ताओं ने को ज्ञापन देकर मांगे एक सप्ताह के अन्दर पूरी न होने पर धरना प्रदर्शन व हडताल पर विवश हो जाने की चेतावनी दी है।

error: Content is protected !!