हादसे में 2 कावड़ियों की मौत

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के हादसों में 2 कांवड़ियों की मौत गई। इटावा बरेली हाईवे पर बीती रात्रि लगभग 11.30 बजे जनपद मैनपुरी के वाल्मीकि पुलिया निवासी विजय गुप्ता पुत्र कैलाश की मार्ग दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हो गये थे। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर मोहित यादव द्वारा मृत घोषित किया गया। जनपद मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र के ग्राम माखनपुर निवासी सत्यराम का 27 वर्षीय पुत्र सोनू अपने गांव के 30-35 लोगों के साथ 15 बाइकों पर कावड़ यात्रा लेकर घर से निकला था।

रास्ते में सुबह लगभग 4 बजे ट्रैक्टर चालक ने बाइकों में टक्कर मार दी। घायल सोनू को एम्बुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद ले जाया गया। ड्यूटी पर तैना डॉक्टर मोहित यादव ने सोनू को मृत्यु घोषित कर दिया।

error: Content is protected !!