फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पीड़ित पुत्री ने पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि वह प्रेमिका के सहयोग से मेरी हत्या करके मकान पर कब्जा करना चाहते हैं। थाना मऊ दरवाजा के मोहल्ला दीवान मुबारक उत्तर नौसारा निवासी अमित कुमार की पत्नी प्राची गुप्ता ने कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला हाथीखाना निवासी पिता अनिल कुमार गुप्ता आदि के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रिपोर्ट में अनिल कुमार गुप्ता हाथीखाना निवासी कैलाश बाथम उसकी पत्नी सुनीता बाथम उसके पुत्र शिवम सागर कमाल पुत्री शिवानी एवं शिवम की पत्री मधु को आरोपी बनाया गया है।
थाना मऊ दरवाजा पुलिस ने एसपी के आदेश पर दर्ज की गई रिपोर्ट की जांच को सौंपी है। रिपोर्ट के मुताबिक प्राची के पति कानपुर में प्राइवेट नौकरी करते हैं प्राची नाबालिग पुत्र पुत्री एवं छोटी बहन जया के साथ घर पर रहती है।
प्राची ने आरोप लगाया की पिता बहुत ही अय्याशी किस्म के व्यक्ति हैं जिनका शहर की तमाम औरतों के साथ नाजायज संबंध है। जिसके चलते वह बीते 8 माह से सुनीता के साथ उसके घर पर रहते हैं। अनिल व सुनीता अनेकों तरह से प्राची को परेशान करते हैं प्राची की मां स्वर्गीय सुषमा गुप्ता द्वारा जरिए वसीयत प्राप्त संपत्ति को कब्जा कर हड़पना चाहते हैं। जिस कारण वह लोग लगातार प्राची व उसके नाबालिग पुत्र पुत्री एवं बहन जया की हत्या करने क्या षड्यंत्र रचते हैं।
इस षड्यंत्र में प्राची की सबसे छोटी विवाहिता बहन निशा गुप्ता एवं उसका पति दर्पण गुप्ता पुत्र आदेश गुप्ता निवासी मकरंद नगर थाना कोतवाली कन्नौज भी शामिल है। 16 सितंबर की रात 9 बजे आरोपी मकान पर कब्जा करने के लिए प्राची के घर में घुस गए और गालियां देते हुए प्राची को सामान निकाल कर देखने लगे। इस दौरान मकान में तोड़फोड़ की गई विरोध करने पर सभी ने प्राची की रात चूसो से पिटाई की जब जया प्राची को बचाने गई तो उसकी भी पिटाई की गई।
शिवम सागर एवं कमल ने नोच खसोट करते हुए जया के साथ अश्लील हरकतें की। शोरगुल व चीख पुकार की आवाज पर मोहल्ले के तमाम लोग एकत्र हो गए सभी हमलावर आइंदा जान से मारने की धमकी देने एवं पुनः मकान पर कब्जा करने की चेतावनी दे गए थे। प्राची ने इस बात की शिकायत एसपी से की थी जिसकी जानकारी होने पर आदेश गुप्ता एक अगस्त की रात 8 बजे तीन चार साथियों के साथ प्राची के आवास पर गए और जान से ने की नियत से जबरन घर के अंदर घुसने का प्रयास किया।
दरवाजा न खोले जाने पर अनिल आदि ने प्राची को गंदी गालियां दी घर से बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी दी। इस घटना से प्राची व उसकी बहन एवं बच्चे बहुत भयभीत हैं प्राची को उक्त लोगों से जान माल का सख्त खतरा उत्पन्न हो गया है। प्राची ने रिपोर्ट में कहा है कि यदि मेरे व मेरे बच्चों व बहन के साथ कोई दुर्घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी उक्त लोगों की होगी।