रेलवे बैरियर फंसने से लगा जाम

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) रेलवे क्रॉसिंग का बैरियर फंस जाने से काफी लंबा जाम लग गया। राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लगातार जाम का झेलने वाली फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन की पश्चिमी क्रॉसिंग पर आज शाम को 5.15 बजे टेक्निकल फाल्ट से दक्षिणी बैरियर फंस गया। दूसरा उत्तरी बैरियर खुल जाने से रेलवे ट्रैक पर जाम की स्थिति बनी रही। करीब आध घंटे बाद रेलवे का गेटमैन टेक्निकल फॉल्ट ढूंढ पाया।

तब कही फंसा हुआ बैरियर खोला गया। उस समय कोई ट्रेन न आने की वजह से ट्रेनों पर फर्क नहीं पड़ा। रेलवे की पश्चिमी क्रॉसिंग पर लगातार जाम रहता है। शाम 5.15 बजे बैरियर खोलने के समय एक बैरियर तो खुल गया दूसरा फंस गया। जिससे रेलवे ट्रैक से जसमई चौराहे व नाला बघार मार्ग पर वाहन जाम में फंसे रहे। स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया इंजीनियरिंग विभाग वाले कुछ काम कर रहे थे। लेकिन गेट फंसे होने की जानकारी गेट मेन ने उन्हें नहीं दी। उन्होंने कहा कि टेक्निकल फाल्ट की होने की वजह से हो सकता है गेट फंस गया हो, इसकी जानकारी की जा रही है।
(मुन्ना गुप्ता की रिपोर्ट)

error: Content is protected !!