फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बाढ़ में नहाते समय युवक मुलायम सिंह डूब कर मर गया। कायमगंज कोतवाली के मोहल्ला गऊटोला निवासी रामनरेश का 28 वर्षीय पुत्र मुलायम सिंह मोहल्ले के युवकों के साथ बूढ़ी गंगा के बाढ़ पानी में नहाने गया था। नहाते समय मुलायम सिंह गहराई में चले जाने के कारण डूब गया। जानकारी मिलने पर परिजनों ने स्वयं व गोताखोरों को लगाकर मुलायम सिंह को तलाश किया। कई घंटे बाद मुलायम सिंह को ढूंढा जा चुका तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
मुलायम सिंह को को कायमगंज सीएचसी जाया गया डॉक्टर अमित ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुलायम सिंह की मौत पर परिजन बुरी तरह भी लगते रहे। मालूम हो की बूढ़ी गंगा का पानी नगर की सीमा के किनारे तक आ गया है।








