फर्रुखाबाद। सीपी इंटरनेशनल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य रोमांचक एवं देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि रिटायर्ड कैप्टन – अजयपाल सिंह राठौर (सेना मेडल प्राप्त) एवं विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड कैप्टन धर्मेंद्र सिंह चौहान (थल सेनाध्यक्ष प्रशस्ति पत्र प्राप्त), सीपी विद्यालय समूह की निदेशक डॉ मिथिलेश अग्रवाल, उपनिदेशक श्रीमती अंजू राजे एवं प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने सामूहिक रूप से ध्वजारोहण कर इस गरिमामयी एवं उत्साहपूर्ण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में स्काउट गाइड द्वारा एक आकर्षक एवं अनुशासित परेड निकाली गई। श्रेष्ठा यादव के समूह ने लक्ष्मीबाई पर आधारित नाटक एवं अन्य छात्र-छात्राओं ने कई मनमोहक सांस्कृतिक नाटकों का मंचन किया गया। जिसने दर्शकों का मन मोह लिया और सभी को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया। प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि रिटायर्ड कैप्टन अजय पाल सिंह ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में देश की सुरक्षा और सशक्तिकरण में सेना की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला और छात्रों को अनुशासन एवं राष्ट्र सेवा के प्रति प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि ने भी अपने विचार साझा करते हुए छात्रों को देशभक्ति और साहस की भावना को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रोत्साहित किया।
निदेशक डॉ मिथिलेश अग्रवाल ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में छात्रों की प्रतिभा और देश के प्रति उनकी जिम्मेदारियों पर जोर दिया। एमडी श्रीमती ज्योत्सना अग्रवाल ने अपने संदेश में बताया कि स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन चरित्र से हम सभी को सीख लेकर देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियां को निभाने की आवश्यकता है। उप निदेशक अंजू राजे ने छात्रों को स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद करने और उनके आदर्शों पर चलने का संदेश दिया। प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने छात्रों को देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना को अपनाने के लिए प्रेरित किया तथा सभी का आभार व्यक्त किया।
छात्र अर्जुन मिश्रा, रामांश मेहरोत्रा एवं ओम यादव ने भी अपनी प्रभावशाली एवं ओजस्वी स्पीच दी। अन्य छात्र-छात्राओं ने भी अपने उद्बोधन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का सफल संचालन कविता पांडे ने किया। इस अवसर पर प्राइमरी विंग की हेड शिवानी दीक्षित सहित सभी शिक्षक, छात्र एवं अभिभावक उपस्थित रहे। यह जानकारी स्कूल के मीडिया प्रभारी श्रवण कुमार मिश्रा ने दी।