फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिले के सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों एवं समाजसेवी संस्थाओं ने धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया। स्वतंत्रता दिवस के पावन दिवस पर फतेहगढ़ कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सरकार द्वारा नामित किए गए सुरेश राही कारागार राज्य मंत्री द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में ध्वजारोहण किया गया। उसके बाद फतेहगढ़ स्थित सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया गया।
कार्यक्रम के आरंभ में कलेक्ट्रेट प्रांगण में मंत्री द्वारा सर्वप्रथम पांच दिव्यांग जनों को व्हीलचेयर प्रदान किये गये। उसके बाद एक सुपर सीडर, एक मल्टी क्रॉप सीड ड्रिल और और एक आलू खुदाई की मशीन की चाबियां तीन किसानों को प्रदान की गई। मंत्री जी द्वारा स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं और उद्योग विभाग द्वारा अपने उत्पादों के लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया गया। मंत्री ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की प्रशंसा की और उन्हें और अच्छा काम करने के लिए प्रेरित किया। कलेक्ट्रेट सभागार में भारत माता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कार्यक्रम से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
जिलाधिकारी द्वारा मंत्री सहित सभी जनप्रतिनिधियों को पुष्प और पुस्तकें देकर सम्मानित किया गया। माननीय मंत्री ने सभागार में सर्वप्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवारजन उर्मिला देवी को शॉल उडाकर सम्मानित किया। इसके बाद ग्राम पंचायत और नगर पालिका में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 17 सफाई कर्मियों का भी सम्मान किया गया।
मंत्री द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य राजवीर सिंह को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में विभिन्न योजनाओं में लाभार्थियों को वितरण का कार्य मंत्री के कर कमलों से संपन्न हुआ। इसके अंतर्गत 10 लाभार्थियों को टैबलेट, दो लाभार्थियों को आवास की चाबी,5 लाभार्थियों को सी0एम0 युवा योजना के अंतर्गत चेक 5 लाभार्थियों को दिये गये।
उद्यान विभाग के चेक 5 लाभार्थियों को पिछड़ा वर्ग कल्याण शादी अनुदान की स्वीकृति पत्र और 5 लाभार्थियों ड्रिल को वृद्धावस्था पेंशन के स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 329 समूह के सापेक्ष 19 करोड़ की सीसीएल धनराशि का चेक प्रदान किया गया। कॉविड महामारी के अंतर्गत मृतक हुए रोडवेज में परिचालक की विधवा श्रीमती सरिता सिंह को 50 लाख के राहत का चेक प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के राष्ट्रकवि और साहित्यकार डॉ शिव ओम अंबर और इतिहासकार श्री भूपेंद्र सिंह विधायक कायमगंज विधायक अमृतपुर जिला पंचायत अध्यक्ष सांसद एवं जिलाधिकारी ने अपने विचार व्यक्त किये।
मुख्य अतिथि मंत्री द्वारा अपने उद्बोधन में आजादी की लड़ाई में अपने को कुर्बान करने वाले शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और लोगों का आवाहन किया कि हमें इस आजादी को संभाल के रखना है और ऐसे तत्वों से सावधान रहना है जो देश के बांटने की कोशिश कर रहे हैं और हमारे देश की एकता और अखंडता पर प्रहार करने की कोशिश कर रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक के
कार्यक्रम
धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। सभी पुलिसकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की शपथ ग्रहण करायी गयी एवं सभी को मिष्ठान वितरित कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगण को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी लाइन के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर प्रशिक्षु आरक्षियों व शाखाओं में नियुक्त पुलिसकर्मियों के साथ आजादी का जश्न मनाये जाने के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन से तिरंगा यात्रा निकल गई। तिरंगा यात्रा को नगर के सभी मुख्य रास्तों, महत्वपूर्ण चौराहों से निकालकर आमजन को देशभक्ति, एकता और राष्ट्रीय गौरव का संदेश दिया गया।