फर्रुखाबाद। (एफबडी न्यूज़) नगर के एनएकेपी डिग्री कॉलेज परीक्षा केंद्र पर कर्मचारियों की पिटाई से हड़कंप मच गया। पुलिस ने चार हमलावरों को पकड़ लिया है। कॉलेज में बाबू सिंह डिग्री कॉलेज आयुर्वेदाचार्य महाविद्यालय के करीब ढाई सौ छात्रों का सेंटर है। सायं 2 से 5 बजे की परीक्षा चल रही थी। बीते दिन परीक्षार्थी की बाइक से उसका मोबाइल फोन चुरा लिया गया था। जिसकी कॉलेज प्रशासन से शिकायत की गई। बाइकों से परीक्षार्थियों का सामान चोरी होने की आशंका में हाता मिंडू खां निवासी राजेंद्र दिवाकर एवं बालाजीपुरम निवासी कमलेश चंद मिश्रा चपरासियों को निगरानी में लगाया गया।
कॉलेज के सामने गगन कैंडी अस्पताल में मरीज को दिखाने गया युवक परीक्षार्थी की बाइक के ऊपर बैठ गया। चपरासी दिवाकर ने युवक को बाइक पर बैठने से मना किया। तो वह युवक यह कहकर चपरासी से झगड़ा करने लगा कि सड़क क्या तुम्हारे बाप की है। विवाद बढ़ने पर कर्मचारियों ने युवक की पिटाई कर दी। बताया जाता है कि कादरी गेट क्षेत्र में रहने वाले युवक ने फोन कर साथियों को बुला लिया। चार बाइकों से आठ युवक कॉलेज पहुंचे, जो गेट खोलकर कॉलेज के अंदर घुस गए। जिन्होंने ढूंढ कर चपरासियों की फिल्मी स्टाइल में पिटाई की।
उस समय परीक्षा छूट जाने के कारण परीक्षार्थी बाहर निकल रहे थे। जबरदस्त मारपीट के कारण परीक्षा केंद्र पर भगदड़ मच कर सनसनी फैल गई। भगदड़ में कई छात्र छात्राएं गिर पड़ी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चार हमलावरों को पकड़ लिया जिनको कोतवाली ले जाया गया। कॉलेज के चपरासियों के अलावा कई शिक्षक एवं शिक्षिकाएं कोतवाली पहुंची। पुलिस ने मामले को निपटने का प्रयास किया। जब पुलिस को पता चला की कॉलेज के प्रबंध डॉक्टर हरिदत्त द्विवेदी मामले की रिपोर्ट दर्ज कराएंगे तो पुलिस ने मामले को निपटाने से हाथ खड़े कर दिए।
(मुन्ना गुप्ता की रिपोर्ट)