फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनने पर भजन गायक आनंद प्रकाश उर्फ मुन्ना गुप्ता का ढोल नगाड़ों के बीच मठिया देवी के सरस्वती माता मंदिर प्रांगण में फूल मालाओं से स्वागत किया गया। दर्जनों पर लोगों ने मुन्ना गुप्ता जिंदाबाद के नारेबाजी व आतिशबाजी चला कर खुशी जाहिर की। मालूम हो कि बीते दिनों मठिया देवी मंदिर में साउंड के विवाद में मंदिर के पुजारी व उनके पुत्र की पिटाई की गई थी। इसी मामले में मुन्ना गुप्ता ने मठिया देवी मंदिर के पीड़ितों की पैरवी की थी।
मुन्ना गुप्ता बीते दिनों ही अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला कार्यकारी अध्यक्ष बने हैं। स्वागत से गदगद मुन्ना गुप्ता ने पुजारी राज किशोर शुक्ला, शिव शुक्ला, शेर सिंह, आदि लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हिंदू को संगठित होना है संगठित ही शक्ति है हर हालत में हर मंदिर में साउंड बजेगा। जिसे कोई नहीं रोक नहीं सकता रोकने वालों को जेल जाना पड़ेगा। यह भगवान का घर है भगवान के मंदिर में अगर भजन नहीं बजेंगे तो क्या फिल्मों के गाने बजेंगे। उन्होंने लोगों को आह्वान किया सभी लोग इस संगठन में जुड़े हम आप लोग के साथ हैं।