राष्ट्रीय संगोष्ठी 29 को संकिसा बुद्ध विहार में

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) संकिसा राजघाट स्थित शाक्य मुनि बुद्ध बिहार में 29 अगस्त को पालि एवं प्राकृत साहित्य में निहित मानवीय एवं आर्थिक मूल्यों की प्रासंगिकता विषय पर एक द्विवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन भिक्षु संघ के अध्यक्ष डा0 भिक्षु धम्मपाल महाथेरो व महासचिव डा0 भिक्षु नन्द रतन महाथेरो है। डा0 भिक्षु धम्मपाल महाथेरो ने बताया कि राष्ट्रीय संगोष्ठी सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी।

उन्होंने बुद्ध अनुयायियों का पावन संकिसा अभिधम्म स्थली पर आपका हार्दिक अभिनन्दन किया है।
उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ निदेशक विनय श्रीवास्तव ने डॉ० नेत्रपाल सिंह (भिक्षु धम्मपाल थेरो) प्राचार्य,महाबोधि महाविद्यालय, कुसमरा मैनपुरी को व्याख्यान गोष्ठी का आयोजन कराये जाने के सम्बन्ध में पत्र भेजा है। जिसमें डॉक्टर धम्मपाल महाथेरो को गोष्ठी का संयोजक बनाया गया है।

error: Content is protected !!