फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बाढ़ के पानी में डूब जाने से प्रधान की मौत हो गई। कोतवाली कायमगंज के ग्राम जिजपुरा के नगला लालजीत गांव निवासी 55 वर्षीय पूर्व प्रधान प्रवेश यादव को गांव की टंकी की ओर अपने खेत पर गए थे। खेत के पास बाढ़ का पानी भरा था। इसी दौरान पैर फिसल जाने से प्रवेश पास के तालाब के गहरे पानी में जा गिरे। घटना की जानकारी पर परिजनों में अफरा-तफरी मच गई।
देखते ही देखते भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। धर्मपुर और लखनपुर के तैराकों को बुलाया गया। जिन्होंने काफी खोजबीन कर करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद प्रवेश यादव का को बाहर निकाला तब तक उनकी मौत हो चुकी। शव को देखते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। मृतक की पत्नी मुन्नी देवी आदि का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर मंडी चौकी प्रभारी अवधेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि बीते दिनों सूखा नगला निवासी पूर्व प्रधान भूरे यादव भी सिनौली पुल की बाढ़ में डूब कर मर गये थे।