फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पिटाई कर पिता पुत्र को शस्त्रों से धमकाकर हजारों रुपए लूटे गए। जहानगंज थाना के ग्राम घाटमपुर निवासी सुमेर सिंह पुत्र पवन कुमार सिंह के साथ लोडर की बॉडी बनवाकर कासगंज से लौट रहा थे। रात्रि लगभग 11 बजे दीपक ढाबे पर खाना खाकर मोहम्मदाबाद से जहानगंज की ओर जा रहे थे। वह लगभग 11.30 बजे मौधा गांव की पुलिया के पास से गुजर रहे थे।
वहां घात लगाए खड़े गांव के विनय सिंह पुत्र राजवीर हिमांशु पुत्र अनिल राठौर शिवम पुत्र कृष्ण कुमार सूरज पुत्र अवध बिहारी राठौर ने लोडर को रोक लिया। गाली गलौज करते हुए सुमेर सिंह को गाड़ी से बाहर खींचकर पिटाई की। पवन को भी गाड़ी से बाहर खींचकर डंडो से पिटाई की और तमंचा व बंदूक लगाकर मार डालने के लिए धमकाया कि की जो रुपए हो तुरंत दे दो। भयभीत पवन ने गाड़ी की डिग्गी में रखें 6000 उक्त लोगों को दे दिए। इसी दौरान सुमेर सिंह छूटकर भागे तथा चिल्लाने लगे। हमलावर जान से मार ने की धमकी देकर चले गए।
पीड़ित अपनी गाड़ी लेकर कोतवाली मोहम्मदाबाद गए। पुलिस ने घायलों व का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद में प्राथमिक उपचार कराया।कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच कर कानूनी कार्रवाई करेगी।