जुलूस में घोड़ों पर लगा प्रतिबंध

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बारह रवी-उल-अव्वल 5 सितम्बर शुक्रवार को पैग़म्बरे इस्लाम का जन्म दिन सीरत कमेटी के तत्वावधान में धूमधाम से मनाया जायेगा। पुलिस प्रशासन ने जुलूस में शामिल होने वाले घोड़ों पर प्रतिबंध लगा दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार ने आज सायं कोतवाली में कार्यक्रम के आयोजक सीरत कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार ने आयोजकों को सुझाव दिया की जुलूस में घोड़े को शामिल न किया जाए। जुलूस में बजने वाले लाउडिस्पीकर की ध्वनि से घोड़े बिदक सकते हैं। जुलूस को शांतिपूर्वक ढंग से निकलने को कहा गया। बैठक में सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय, इंस्पेक्टर राजीव कुमार, सीरत कमेटी के सदर सैयद काजी मुताहिर अली, सेक्रेटरी गुलजार अहमद खां, प्रवक्ता आसिफ कुरेशी, मुजफ्फर हुसैन रहमानी, हाजी इकलाख खां आदि लोग मौजूद रहे।

जिन्होंने पुलिस के सुझाव पर सहमत व्यक्ति की। परंपरागत ढंग से निकलने वाले जुलूस में प्रति वर्ष करीब आधा दर्जन घोड़ो के अलावा दो ऊंट भी शामिल होते थे इस वर्ष जुलूस में ऊंट शामिल किए जाने का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया। मालूम हो कि कल शाम 4 बजे जुलूस मस्जिद जान अली खान रकाबगंज से उठकर शहर के मुख्य मार्ग तिकोना, पक्का पुल, किराना बाजार चौक, नेहरू रोड घुमना बाजार होता हुआ मदरसा मुफ्ती साहब, नितगंजा पहुंचकर सभा में परिवर्तित हो जायेगा। मरकजी गाड़ी पर ध्वनि विस्तारक यंत्र पर नात शरीफ और चौक पर आलिमों की तक़रीर होती है। इस अवसर पर मुख्य मार्गों व मुस्लिम बाहुल्य मोहल्लों में बिजली की सजावट की गयी है।

error: Content is protected !!