फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने जिले में खाद की कमी को नकारते हुए कहा है कि जनपद में 10 हजार मीटिंग टन से ज्यादा यूरिया खाद का स्टॉक है। जिले में किसानों को मिलने वाली खाद की उपलब्धता के संबंध में आज सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से जानकारी की। श्री द्विवेदी ने एफबीडी न्यूज़ को बताया कि कृषि मंत्री ने आश्वस्त किया कि प्रदेश में किसानों को खाद की कोई भी कमी नहीं होने दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि योगी की सरकार किसानों की अत्यंत हितैषी सरकार है इसी नाते फर्रुखाबाद जनपद में भी आज तक कुल 10794 मीट्रिक टन यूरिया खाद उपलब्ध है। जिसमें से 6128 मीट्रिक टन खाद सहकारिता के पास तथा 4666 मीट्रिक टन खाद प्राइवेट रूप में उपलब्ध है। डी०ए०पी० के बारे में उन्होंने कहा कि जनपद फर्रुखाबाद में आज की तारीख में 7786 मीट्रिक टन डी०ए०पी० उपलब्ध है तथा 13025 मीट्रिक टन एन०पी० के० उपलब्ध है। जिसमें 5977 मीट्रिक टन कोऑपरेटिव के पास तथा 7048 मीट्रिक टन प्राइवेट स्टॉक उपलब्ध है।
फर्रुखाबाद जनपद में यूरिया, डी०ए०पी० और एन०पी०के० को मिलाकर आज तक लगभग 30 हजार मीट्रिक टन कुल खाद उपलब्ध है। कानपुर मंडल में उपलब्ध कुल 41283 मीट्रिक टन यूरिया में सबसे अधिक खाद फर्रुखाबाद जनपद में उपलब्ध है। डीएपी में पूरे कानपुर मंडल में उपलब्ध 41007 मीट्रिक टन खाद में पूरे मण्डल में फर्रुखाबाद डी०ए०पी० में नम्बर 2 पर है। एन०पी० के० सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि पूरे कानपुर मण्डल में एन०पी०के 44945 मीट्रिक टन उपलब्ध है जिसमें फर्रुखाबाद में 13025 मीट्रिक टन के साथ कानपुर मंडल में नंबर एक पर है।
कृषि मंत्री ने कहा कि जितनी भी खाद खेती के लिए विद्वान कृषि वैज्ञानिकों द्वारा निर्धारित है वह पूरी खाद किसान भाइयों को उपलब्ध कराई जाएगी। जो बटाईदार हैं और जो किसान भाई बटाई पर खेती कर रहे हैं वो उनके इंतखाब दिखाकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि फर्रुखाबाद जनपद में किसी भी किसान भाई को खाद के लिए मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। योगी सरकार लगातार खाद की उपलब्धता पर चिंता भी कर रही है और किसान भाइयों को उपलब्ध भी करा रही है।
उत्तर प्रदेश सरकार के 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लिए योगी के लक्ष्य के सापेक्ष कृषि विभाग ने भी विकसित उत्तर प्रदेश के लिए अपने भविष्य का लक्ष्य 1 ट्रिलियन डॉलर रखा है। उन्होंने फर्रुखाबाद के किसान भाइयों को सलाह भी दी है कि किसान भाइयों को संतुलित मात्रा में केमिकल व खाद का उपयोग करना चाहिए। अत्यधिक खाद जमीन को ऊसर और बंजर बना देती है जिससे बीमारियां उत्पन्न होती हैं और फिर कीटनाशक का उपयोग करने से स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ता है। मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कृषि मंत्री को फर्रुखाबाद आने के लिए आमंत्रित कर आग्रह भी किया कि वह किसानों के बीच आये।
उन्होंने सहर्ष स्वीकारते हुए कहा कि मैं शीघ्र ही फर्रुखाबाद के किसानों के बीच आऊंगा और योगी सरकार की किसान हितैषी नीतियों के बारे में चर्चा भी करूंगा। मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने बताया कि फर्रुखाबाद जनपद विगत वित्तीय वर्ष 2023-24 में उत्तर प्रदेश सरकार के नियोजन विभाग के आंकड़ों के अनुसार फर्रुखाबाद जनपद में कुल 1518 हजार मीट्रिक टन आलू का उत्पादन हुआ है। 47 हजार मीट्रिक टन चावल और गेहूं 288 हजार मीट्रिक टन का उत्पादन हुआ है। फर्रुखाबाद जनपद उत्तर प्रदेश सरकार में योगी के नेतृत्व में 15.8 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर के साथ आगे बढ़ रहा है।
जिसमें से प्राथमिकता के आधार पर योगी की सरकार ने किसानों के हितों को और कृषि विभाग को रखा है जिसका उदाहरण इसी से मिलता है कि 2023-24 में जीडीपी में फर्रुखाबाद का अंश लगभग 43 प्रतिशत रहा है।