किशोरी का अपहरण: गर्भवती को घायल किया

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) किशोरी का दिनदहाड़े अपहरण करने वालों के विरुद्ध रिपोर्ट जज कराई गई है। कादरी गेट थाने के मोहल्ला अंबेडकर नगर निवासी पीड़ित पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि कल दोपहर बाद करीब 3 बजे मेरी लडकी घर से सोदा लेने जा रही थी। तभी रास्ते से सनी पुत्र सोनेलाल निवासी महाकाल मंदिर के निकट, अभिजीत पुत्र पप्पू निवासी लिजीगंज नाले के निकट के सनी व अभिजीत ने लडकी को रास्ते में रोक लिया और बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर कही चले गये।

तब से मैं अपनी लडकी को ढूढने का काफी प्रयास किया। पर उसके वारे में कोई जानकारी नही मिली। आज सुबह समय करीब 9 बजे मैं अपनी भावी रागिनी के साथ अपनी लडकी को ढूंढने निकले। तभी रास्ते मे मोहल्ला कछियाना महाकाल मन्दिर के निकट मुझको बाइक पर सनी व अभिजीत के साथ लडकी दिखी। बाइक मोहल्ला चिडीमार निवासी सुनील का बेटा युवराज चला रहा था। मैंने तीनो लडको को पकड़ने का प्रयास किया पर सनी, अभिजीत व युवराज मेरी लड़की को छोड़कर भाग गये। मेरी लडकी की उम्र करीब 15 वर्ष है।

थाना मऊदरवाजा पुलिस ने ग्राम अर्राहपहाड़पुर निवासी राजकुमार की एनसीआर को मुकदमे में तरमीम कर दिया है। 10 अगस्त को दिन के 1.30 बजे दिन राजकुमार की पुत्री का मोबाइल फोन गांव के अजीत संजीत, विपिन पुत्रगण राजेन्द्र जाटव उठा ले गये थे। जब लड़की ने अपना मोबाइल वापस मांगा तो उपरोक्त लोगो ने लडकी को गन्दी गालियां दी। उसने जब गाली देने से मना किया तो उसे लात घूसों डन्डो से मारने लगे।
जब बाप अपनी पुत्री को बचाने गया तो उसे व दूसरी पुत्री संध्या जो प्रेगनेन्ट है को भी मारा पीटा था।

error: Content is protected !!