फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नगर के रकाबगंज स्थित मस्जिद जान अली खान से देर शाम जुलूस मोहम्मदी की शुरुआत हो गई। इस दौरान सीरत कमेटी के सदर सैयद काजी मुताहिर अली, सेक्रेटरी गुलजार अहमद खान, खजांची मिर्जा हसीन वेग, ऑडिटर अफरोज आलम उर्फ मल्लू, प्रवक्ता आसिफ कुरेशी, व्यापारी नेता मुजफ्फर हुसैन रहमानी, नदीम खान, शबाब खान, आरिफ खान, फैसल रईस, कथित मीडिया प्रभारी रफी अंसारी आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।
रकाबगंज से शुरू हुआ जुलूस शहर के मुख्य मार्ग तिकोना, पक्का पुल, किराना बाजार चौक, नेहरू रोड घुमना बाजार होता हुआ मदरसा मुफ्ती साहब नितगंजा पहुंचेगा। वहां जलूस सभा में परिवर्तित हो जायेगा। मरकजी गाड़ी पर ध्वनि विस्तारक यंत्र पर नात शरीफ और चौक बाजार में आलिमों की तक़रीर होगी। इस अवसर पर मुख्य मार्गों व मुस्लिम बाहुल्य मोहल्लों में बिजली की सजावट की गयी। काफी संख्या में बड़े व छोटे इस्लामी परचम जुलूस की शोभा बढ़ा रहे थे।
जुलूस में पहली बार किसी घोड़े एवं ऊंट को न देखकर खासकर बच्चे मायूस हो गए। जो इन जानवरों को देखने के लिए उत्सुक थे। मालूम हो कि प्रशासन ने जुलूस में डीजे के साथ ही गोल्ड स्वरों पर रोक लगा दी है। जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था के लिए नगर के तिराहा चौराहों एवं गालियों के नुक्कड़ पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स लगाया गया।