फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) बारावफात के अवसर पर बीती तेज आवाज में डीजे बजाने वाले संचालकों के विरुद्ध पुलिस ने जबरदस्त कार्रवाई की है। अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद भी डीजे संचालकों ने बीती रात बारावफात के कार्यक्रम के दौरान काफी तेज आवाज में स्पीकर बजाए। जबकि पीस कमेटी की बैठक के दौरान डीजे संचालकों को निर्धारित डेसिबल में डीजे बजाए जाने के निर्देश दिए गए थे।
एसपी श्री सिंह ने बताया की निर्देशों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 66 स्पीकर, 10 जनरेटर, 7 मिक्सर, 7 स्टेबलाइजर एवं 31 मशीनें जप्त की है। उन्होंने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि यदि कोई तेज आवाज में स्पीकर बजाता है तो उसकी शिकायत पुलिस से की जाए पुलिस तुरंत ही कार्रवाई करेगी।
कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस द्वारा रात्रि में तेज आवाज में डी0जे0 बजा रहे तीन वाहनो को अन्तर्गत धारा 190(2)/207 एम०वी० एक्ट में सीज किया गया। चीज किए गए वाहनों को पटेल पार्क में खड़ा कराया गया।
1. वाहन रजि० नं0 UP76T9855 मय माल 12 डीजे साउण्डू बार, 01 जनरेटर, 1 स्ट्रेब्लाइजर, 5 लाईट, 1 मिक्सर, 4 मशीन
2. वाहन रजि० नं0 UP76T6816 मय माल 08 डीजे साउण्डू, 2 मशीन, 1 मिक्सर, 1 जनरेटर, 3 लाईट
3. वाहन रजि० नं0 UP76T0665 मय माल 10 डीजे साउण्ड, 4 लाईट, 4 मशीन, 1 स्टेब्लाइजर, 1 मिक्सर, 2 जनरेटर
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव पाण्डेय उप निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता, उप निरीक्षक राहुल सिंह, उप निरीक्षक यतेन्द्र सिंह शामिल रहे।
मऊदरवाजा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह की टीम ने बीती रात भीकमपुर पुलिया के निकट तीन वाहनों को जप्त किया।
1. वाहन जीप रजि० नं0 UP76B7653 मय माल 8 स्पीकर, 01 जनरेटर, 3 पेटी सामान रखने वाली, 1 मिक्सर, 3 मशीन।
02. वाहन छोटा हाथी रजि० नं0 UP76T1070 मय माल 10 स्पीकर, 3 मशीन, 01 मिक्सर, 01 जनरेटर।
03. वाहन मेक्स रजि० नं0 UP76K6775 मय माल 09 स्पीकर, 03 एचएफ, 02 जनरेटर, 02 स्टेब्लाइजर, 05 मशीन, 01 मिक्सर।
कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने एक वाहन से
9 स्पीकर, 2 जनरेटर, 1 मिक्सर, 10 मशीन, 3 स्टेबलाइजर आदि सामान जप्त किया है।












