मेजर की योगी से राजकीय आडीटोरियम के निर्माण की मांग

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी से राजकीय ऑडिटोरियम बनवाए जाने की मांग की है। श्री द्विवेदी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि जनपद-फर्रुखाबाद में कोई भी राजकीय ऑडिटोरियम उपलब्ध नहीं है। ऑडिटोरियम उपलब्ध न होने के कारण आवश्यकतानुसार कोई सांस्कृतिक, साहित्यिक प्रतियोगिता व प्रदर्शनी इत्यादि के आयोजनों में अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

राजकीय ऑडिटोरियम निर्माण के लिये भूमि की उपलब्धता/चिन्हांकन की कार्यवाही, जिला प्रशासन के माध्यम से कराई जा चुकी है। जिसके अनुसार ग्राम नबदिया में 14 (3) (नॉन जेड-ए) के अंतर्गत बंजर के रूप में भूमि अंकित है। मौके पर उक्त भूमि में से लगभग 3500 वर्गमीटर क्षेत्रफल रिक्त है। उक्त भूमि मूलतः राजकीय सम्पत्ति है, जिसका प्रबन्धन म्यूनिसिंपल बोर्ड फर्रुखाबाद के नाम है। भूमि ऑडिटोरियम निर्माण हेतु उपयुक्त एवं पर्याप्त है।

पार्किंग हेतु अण्डरग्राउण्ड पार्किंग स्थल निर्मित कर पार्किंग का समाधान निकाला जा सकता है। भूमि पर यातायात का रास्ता भी उपलब्ध है। श्री द्विवेदी ने कहा है कि यह उल्लेख करना समीचीन प्रतीत हो रहा है कि जनपद मुख्यालय पर उक्त भूमि पर ऑडिटोरियम की डिजाइन/आर्किटेक्चर इस तरह का तैयार किया जा सकता है। जिसमें पर्यटन एवं संस्कृति विभाग का कार्यालय तथा ओ०डी०ओ०पी० के अंतर्गत उत्पादों यथा- टैक्स टाइल्स, ब्लाक प्रिंटिंग, ज़री जरदोजी के स्टॉल भी बनाएं जा सकते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से राजकीय आडिटोरियम निर्माण कराये जाने के लिए वित्तीय, प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है।

error: Content is protected !!